• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

एमिटी ने दिया मोहाली में विश्वविद्यालय खोलने का प्रस्ताव,1000 -1500 करोड़ का निवेश होगा

Amity Proposes rs 1000-1500 cr investment to set up university in mohali - Punjab-Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। पंजाब में निवेश के लिए पैदा हुए अनुकूल वातावरण से उत्साहित होते हुए और राज्य सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र को दी जा रही प्रथमिकता के मद्देनजऱ एमिटी यूनीवर्सिटी ने मोहाली में आला दर्जे की यूनीवर्सिटी स्थापित करने का प्रस्ताव पेश किया है।

एमिटी ऐजूकेशन ग्रुप के प्रमुख डॉ. अतुल्य चौहान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने आज यहां मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से भेंट की जिसके दौरान उन्होंने 1000-1500 करोड़ रुपए की लागत के निवेश से 20,000 वद्यार्थियों के सामथ्र्य वाला कैंपस स्थापित करने की योजना मुख्यमंत्री से साझा की।

बैठक की विस्तार में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल की योजना मोहाली में 50 एकड़ क्षेत्रफल में यूनीवर्सिटी स्थापित करने की है जिसके लिए इस ग्रुप ने मोहाली और इसके आस-पास कुछ स्थान देख रखे हैं। प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को बताया की स्थान का अंतिम चयन शीघ्र ही कर लिया जाएगा।

प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को बताया कि ग्रुप द्वारा विज्ञान आधारित यूनीवर्सिटी की स्थापना करने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा विद्यार्थियों की आवश्यकता के अनुसार पाठ्यक्रम तैयार किये जाने का प्रस्ताव है।

प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि प्रस्तावित यूनीवर्सिटी में उच्च स्तर के कैंपस में विद्यार्थियों की रिहायश भी स्थापित की जायेगी। प्रतिनिधि मंडल ने कैप्टन अमरदिंर सिंह को बताया कि राज्य में कैंपस की स्थापना करने के लिए यूनीवर्सिटी में इस समय शिक्षा प्राप्त कर रहे पंजाब के विद्यार्थियों के अभिभावकों द्वारा बड़ी संख्या में निवेदन किए गये हैं। उन्होंने कहा कि इस राज्य में नई सरकार की निवेश पक्षीय नीतियों के कारण क्षेत्र में अथाह सामथ्र्य होने के कारण पहल के आधार पर इस मसले को उठाने का फ़ैसला किया गया।
मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग और भवन निर्माण विभाग को इस प्रस्ताव पर गौर करके इस ग्रुप को हर संभव सहयोग देने के आदेश दिए तांकि पंजाब के विद्यार्थियों के लिए इस प्रोजैक्ट को यकीनी बनाया जा सके।

एमिटी प्रतिनिधि मंडल में एमिटी ऐजूकेशन ग्रुप के प्रमुख डा. अतुल्य चौहान, वरिष्ठ उप-प्रमुख यू. रामाचन्द्रण, सहायक उप-प्रमुख गौरव गुप्ता और डायरैक्टर आशीष सिंह शामिल थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Amity Proposes rs 1000-1500 cr investment to set up university in mohali
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: amity proposes rs 1000-1500 cr investment, amity set up university in mohali, amity university, पंजाब सरकार, punjab goverment, cm capatin amrinder singh, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, punjab-chandigarh news, punjab-chandigarh news in hindi, real time punjab-chandigarh city news, real time news, punjab-chandigarh news khas khabar, punjab-chandigarh news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved