चंडीगढ़। शहर में लगातार हो रही बारिश से सड़कों से लेकर रिहाशी इलाके तलाब बनते जा रहे है। पानी से हो रहे जलभराव के साथ ही घरों से लेकर मार्केट और सड़कों में लगे ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट से आग लगने की घटनाएं भी सामने आने लगी हैं।
शार्ट सर्किट से सड़क किनारे लगे मीटर में लगी आग का एक ऐसा ही वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। झमाझम बारिश के बीच ट्रांसफार्मर में लगी आग का यह वीडियो 48 सेकंड का है।
तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो सेक्टर-15 के एक मकान के सामने स्थित सड़क किनारे लगे एक मीटर बॉक्स का है। तस्वीरें बेहद ही डराने वाली हैं। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरीके से काफी देर तक ब्लास्ट हो रहा है और फिर आग लग जाती है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शार्ट सर्किट से लगी आग की वजह से पटाखों की लड़ी जलाए जाने की आवाजें आस-पास गूंज उठीं। इस दौरान किसी राहगीर ने यह वीडियो बना सोशल मीडिया पर डाल दिए। जो पूरे चंडीगढ़ में जमकर वायरल हो रहा है। गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई भी राहगीर इसकी चपेट में नहीं आया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। आपको बता दें कि मौसम विभाग की तरफ से अभी कुछ दिन और बरसात को लेकर चेतावनी दी गई है। कई जगहों पर रेड अलर्ट भी जारी किया गया है।
10,900 करोड़ के पीएम ईवी स्कीम को मंत्रिमंडल की मंजूरी
छोटा शकील के साथी भरत जोटवानी ने अमेरिका में पीएम का इवेंट मैनेज किया था : पवन खेड़ा
चीन एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं कर सकता, भारतीय सेना मुस्तैदी से तैनात : आचार्य प्रमोद कृष्णम
Daily Horoscope