• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अकाली दल नेता ने पंजाब सरकार पर दिल्ली में केजरीवाल के पीए को जेड प्लस सुरक्षा देने का लगाया आरोप

Akali Dal leader accuses Punjab government of giving Z-plus security to Kejriwal PA in Delhi - Punjab-Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़ । शिरोमणि अकाली दल नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया ने पंजाब सरकार पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए रहे विभव कुमार को जेड प्लस सुरक्षा देने का आरोप लगाते हुए इसे पंजाब के करदाताओं के पैसे की बर्बादी बताई है।
बिक्रमजीत सिंह मजीठिया ने कहा, "विभव कुमार के लिए - जो पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल का ओसडी रहा है और जेल में भी रह कर आया है, स्वाति मालीवाल के साथ बदतमीजी की थी और उस पर केस भी दर्ज हुआ - पंजाब की सरकार की ऐसी क्या मजबूरी हो गई है कि उसे पंजाब पुलिस जेड प्लस सुरक्षा देगी।"

उन्होंने कहा कि विभव कुमार दिल्ली में रहते हैं, उन पर दिल्ली में महिला के साथ अभद्रता करने के लिए मामला दर्ज है। उन्हें दिल्ली में पंजाब सरकार सुरक्षा प्रदान करेगी। यह कितनी गलत बात है। पंजाब की अर्थव्यवस्था कैसी है, सब जानते हैं। पंजाब पर चार लाख करोड़ रुपये का कर्ज है। राज्य की "अर्थव्यवस्था तहस-नहस हो गई"। जो लोग पंजाब के नागरिक हैं, करदाता हैं, उन्हें आप सुरक्षा नहीं प्रदान कर पा रहे; और दिल्ली के एक बाहरी व्यक्ति को सुरक्षा दे रहे हैं। पंजाब में रोज डकैती हो रही है, रोज फिरौती मांगी जा रही है, टारगेट किलिंग हो रही है।

उन्होंने कहा, "अभी कुछ दिन पहले ही थाने में बॉम्ब ब्लास्ट हुआ था। प्रदेश में हिंदू सिख एकता तोड़ने की कोशिश की जा रही है। इस पर सरकार सो रही है। लेकिन दिल्ली के एक आरोपी व्यक्ति को सुरक्षा देनी इनके लिए बहुत जरूरी है। मुझे लगता है कि पंजाब की हालत दिन-ब-दिन बिगड़ रही है। उद्योग बाहर जा रहे हैं और अपराधों में वृद्धि हो रही है, लेकिन कुछ लोग अपनी छोटी सी कुर्सी बचाने में लगे हुए हैं। पंजाब की सरकार को सिर्फ अपनी कुर्सी से बाहर निकलकर पंजाब के लोगों की चिंता करनी चाहिए, न कि दिल्ली की राजनीति में रमने की। क्या दिल्ली में सिक्योरिटी देने का फैसला पंजाब के हित में है?"

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Akali Dal leader accuses Punjab government of giving Z-plus security to Kejriwal PA in Delhi
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kejriwal, delhi, punjab government, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, punjab-chandigarh news, punjab-chandigarh news in hindi, real time punjab-chandigarh city news, real time news, punjab-chandigarh news khas khabar, punjab-chandigarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved