• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मोदी सरकार के 9 सालः सेक्टर 34 में 18 जून को होगी विशाल जनसभाः अरुण सूद

9 years of Modi government: A huge public meeting will be held in Sector 34 on June 18: Arun Sood - Punjab-Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के 9 साल पूर्ण होने पर भाजपा द्वारा देशभर में नौ वर्ष बेमिसाल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के रूप में मनाया जा रहा है। इसके तहत देशभर में 29 मई से 30 जून तक सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण अभियान चलाया जा रहा है।
प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने यहां बुधवार को मीडिया कर्मियों को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान के अजमेर से सेवा सुशासन और गरीब कल्याण अभियान की शुरुआत कर रहे हैं। मोदी जी ने साल 2014 में प्रधानमंत्री की कमान संभाली थीं। इन 9 वर्षों में भारतीय राजनीति और देश के विकास में कई महत्वपूर्ण परिवर्तन हुए हैं। इनमें जन-धन, उज्ज्वला, स्वच्छ भारत अभियान, आयुष्मान भारत योजना और नई शिक्षा नीति प्रमुख योजनाएं हैं।
नोटबंदी, जीएसटी, घर-घर तक बिजली पहुंचाना, हर घर नल, नई सड़कों का निर्माण, नागरिकता संशोधन बिल, एकल भारत अभियान, देश की आंतरिक सुरक्षा और रक्षा में सुधार, आत्मनिर्भर भारत अभियान, जल जीवन मिशन, स्वामित्व के संबंध में कानूनी सुधार, देश के आंतरिक और बाह्य मामलों में नीतियों के संशोधन समेत कई अन्य महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं।
उन्होंने कहा कि कश्मीर से धारा 370 समाप्त करने, तीन तलाक से निजात दिलाना, भव्य राम मन्दिर का निर्माण, उज्जैन महाकाल का लोकार्पण, काशी विश्वनाथ गलियारे का निर्माण, नए संसद भवन का निर्माण आदि ऐतिहासिक कदम उठाए हैं।
इन्हें जन-जन तक पहुंचाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत 18 जून को सेक्टर 34 के रैली ग्राउंड में विशाल जनसभा होगी। इसके लिए 1 जून से 10 जून तक 1000 विशिष्ट प्रभावी व्यक्तियों के परिवारों से व्यक्तिगत संपर्क किया जाएगा। इनमें की-वोटर जैसे ख्यातिप्राप्त खिलाड़ी, पूर्व सैनिक, कवि, राष्ट्रीय अवार्ड या अलंकार प्राप्त करने वाले महानुभाव, व्यापारी, उद्यमी, पत्रकार, समाज सेवी, धार्मिक नेता, डॉक्टर, वकील आदि शामिल होंगे।
युवा मोर्चा द्वारा 4 जून को विकास तीर्थ यात्रा निकाली जाएगी। इसमें अभियान की केंद्रीय संयोजक समिति सदस्य राज्यसभा सांसद डॉ अनिल जैन और महिला मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा गुप्ता उपस्थित रहेंगे। इसके तहत सुबह 11:00 बजे कॉलोनी व स्लम एरिया के बच्चों को एयरफोर्स म्यूज़ियम ले जाया जाएगा। दोपहर12:30 बजे कुष्ठ रोगी आश्रम में रहने वालों व दिव्यंगों को बर्ड पार्क, शाम 4:00 बजे महिलाओं को रायपुर कलां गौशाला, शाम 5:00 बजे वरिष्ठ नागरिकों के इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर और 6:00 बजे रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों को हॉर्टिकल्चर प्लांट सेक्टर 48 ले जाया जाएगा।
इससे पूर्व सोशल मीडिया के प्रभावी व्यक्तियों के साथ संवाद कार्यक्रम भी किया गया है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री के 9 वर्ष के कार्यकाल में हुई मुख्य उपलब्धियों को लेकर एक पीपीटी प्रेजेंटेशन भी दिखाई गई। सूद के साथ मेयर अनूप गुप्ता, वरिष्ठ उप महापौर कंवर राणा, प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चन्द जैन उपस्थित थे। प्रदेश महामंत्री रामवीर भट्टी, चंद्रशेखर, प्रदेश कोषाध्यक्ष राजकिशोर, सचिव तजिंदर सिंह सरां के अलावा महिंदर निराला, सुखविंदर परमार,संजीव कुमार वर्मा, अजय शर्मा, उमेश घई सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-9 years of Modi government: A huge public meeting will be held in Sector 34 on June 18: Arun Sood
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, prime minister, narendra modi, bjp, seva, good governance, campaign, state president, arun sood, media persons, ajmer, rajasthan, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, punjab-chandigarh news, punjab-chandigarh news in hindi, real time punjab-chandigarh city news, real time news, punjab-chandigarh news khas khabar, punjab-chandigarh news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved