चंडीगढ़ । पंजाब में विधानसभा चुनाव
से ठीक एक महीने पहले, पंजाब पुलिस के एक विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने
शुक्रवार को भारत-पाकिस्तान सीमा के पास से 5 किलोग्राम इम्प्रोवाइज्ड
एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) और 1 लाख रुपये नकद बरामद किए।
अटारी सीमा के पास अजनाला अनुमंडल (सब-डिविजन) के धनोआ गांव के बाहरी इलाके
से जब्ती सीमा पार से हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी की गुप्त सूचना पर
की गई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसटीएफ के सहायक महानिरीक्षक रशपाल सिंह ने मीडिया को
बताया, एक विशेष अलर्ट पर हमारी टीमों ने तलाशी अभियान शुरू किया और खेतों
में एक संदिग्ध पैकेट मिला।
उन्होंने कहा कि शुरू में लग रहा था कि
पैकेट में ड्रग्स की खेप रखी हुई है। अधिकारी ने बताया, विस्फोटकों का शक
होने पर एक बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। पैकेट में एक लाख रुपये के साथ 5
किलो आईईडी मिला।
एक दिन पहले पंजाब पुलिस ने 2.5 किलो आरडीएक्स,
एक डेटोनेटर, कोडेक्स वायर, तार सहित पांच विस्फोटक फ्यूज और एके-47 असॉल्ट
राइफल के 12 कारतूस बरामद किए थे।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) वी.
के. भवरा ने बताया था कि पठानकोट में ग्रेनेड हमले की दो हालिया घटनाओं के
मुख्य आरोपी अमनदीप कुमार से पूछताछ के बाद आरडीएक्स की बरामदगी की गई है।
--आईएएनएस
मोदी सरकार के आठ वर्ष का मेगा जश्न - देश के हर गांव, हर वार्ड तक जाएगी भाजपा
चंपावत उपचुनाव पर योगी बोले - चंपावत करेगा उत्तराखंड के विकास का नेतृत्व, सीएम धामी के समर्थन में किया रोड शो
कर्नाटक : हिजाब और मलाली मंदिर-मस्जिद विवाद से फिर बढ़ा सांप्रदायिक तनाव
Daily Horoscope