चंडीगढ़। विजीलैंस ब्यूरो ने शिक्षा विभाग के 5 कर्मचारियों को वर्ष 2007 में ईटीटी, जेबीटी, टीचिंग फैलोज़ के 9998 पदों पर भर्ती करने सम्बन्धी सरकारी रिकॉर्ड में अनियमितताओं और गड़बड़ी करने के मामले में गिरफ़्तार किया है। मोहाली की अदालत द्वारा ब्यूरो को इन दोषियों का तीन दिन का रिमांड दिया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों के विरुद्ध विजीलैंस जांच के उपरांत ब्यूरो के थाना उडऩ दस्ता-1 पंजाब, मोहाली में एफआईआर 8-05-2023 को दर्ज की गई है।
उन्होंने बताया कि इस मुकदमे में शामिल मुलजि़मों में जि़ला शिक्षा दफ़्तर (डीईओ) एलिमेंट्री, लुधियाना के कर्मचारी मनजीत सिंह जूनियर सहायक, महेन्दर सिंह सीनियर सहायक, (दोनों सेवामुक्त) और डीईओ (एलिमेंट्री) गुरदासपुर के धर्मपाल, सीनियर सहायक, नरिन्दर कुमार, जूनियर सहायक, और मित्र वासू, सीनियर सहायक को गिरफ़्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि पड़ताल के दौरान पाया गया कि यह कर्मचारी अलग-अलग समय पर डीईओ (एलिमेंट्री) लुधियाना और गुरदासपुर में तैनात रहे थे। साल 2007 में ईटीटी, जेबीटी, टीचिंग फैलोज़ के 9998 पदों के लिए आवेदन करने वाले हज़ारों उम्मीदवारों का भर्ती रिकॉर्ड, जैसे चैक लिस्टें, मैरिट सूचियाँ, पड़ताल सूचियाँ, अनुभव सम्बन्धी सर्टिफिकेट, उम्मीदवारों की अंतिम चयन/मैरिट आदि रिकॉर्ड सुरक्षित रखने के लिए जि़म्मेदार थे।
उन्होंने आगे बताया कि इन कर्मचारियों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत के साथ इस रिकॉर्ड को सुरक्षित रखने में अनियमितताएं और गड़बड़ी की है। चुने गए कई उम्मीदवारों द्वारा अनुभव के जाली सर्टीफिकेटों समेत अन्य फर्जी दस्तावेज़ पेश करने सम्बन्धी शिकायतें आने के बाद उक्त दोषी व्यक्ति सुरक्षित रखे ज़रुरी रिकॉर्ड को विभागीय समिति या विजीलैंस ब्यूरो के समक्ष पेश करने में असफल रहे। इस मामले में पूछताछ मुकम्मल होने पर इन दोषी कर्मचारियों को गिरफ़्तार किया गया है। इस चयन प्रक्रिया के दौरान तैनात रहे अधिकारियों/कर्मचारियों की भूमिका की भी कानून के अनुसार गहराई से जांच की जाएगी।
G-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम: पीएम बोले -G-20 के आयोजन से दुनिया चकित है
बिहार में चल रहा है जंगलराज, मांझी, पशुपति और चिराग अकारण नहीं हैं भाजपा के साथ : संबित पात्रा
प्रताप सिंह बाजवा का दावा : पंजाब में AAP के 32 विधायक कांग्रेस के संपर्क में, CM मान दी प्रतिक्रिया
Daily Horoscope