• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नशे के अवैध कारोबार पर पंजाब पुलिस की कार्रवाई, 40 लाख से अधिक नशीले पदार्थ बरामद, 4 लोग गिरफ़्तार

Punjab police crackdown on illegal drug trade, more than 40 lakh narcotics recovered, 4 arrested - Punjab-Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। पंजाब पुलिस द्वारा नशों की सबसे बड़ी बरामदगी के साथ साइकोट्रोपिक नशों के ग़ैर-कानूनी कारोबार के साथ जुड़े एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया गया है जिसमें चार व्यक्तियों को गिरफ़्तार किया गया और 40,01,040 नशीली गोलियां /कैप्सूल /टीके ज़ब्त किये गए, जिसकी कीमत लगभग 4-5 करोड़ रुपए है।

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए शुक्रवार को यहां डी.जी.पी. पंजाब, दिनकर गुप्ता ने बताया कि मसानी बाईपास लिंक रोड, सरस्वती कुंड, मथुरा (यू.पी.) में स्थित एक गोदाम पर बरनाला पुलिस की टीम ने छापा मारा जिसका प्रयोग नशीले पदार्थ स्टोर करने के लिए किया जाता था।

डीजीपी ने कहा कि तीन मुलजि़मों को बरनाला से गिरफ़्तार किया गया था, जबकि चौथे को मथुरा से पकड़ा गया था। उन्होंने आगे बताया कि नशों की इस बरामदगी के साथ हज़ारों नौजवानों को नशों से बचाया गया, क्योंकि औसतन एक नौजवान दिन में 10 गोलियां /कैप्सूल का सेवन करता है।

इस ऑपरेशन सम्बन्धी विवरण देते हुाए डीजीपी ने बताया कि एक सूचना के आधार पर एसएसपी संदीप गोयल के नेतृत्व अधीन सीआईए बरनाला की एक पुलिस पार्टी द्वारा एक जाल बिछाया गया था।

गुप्ता ने बताया कि मोहन लाल पुत्र पवन कुमार निवासी गांव उप्पली को पहले 800 नशाीली गोलियों (अलपरासेफ 0.5 मिलीग्राम) के साथ गिरफ़्तार किया गया था। उसकी पूछताछ से दो और व्यक्तियों को गिरफ़्तार किया गया, जिनकी पहचान बलविन्दर कुमार पुत्र बसंत लाल निवासी किला मोहल्ला, बरनाला (ओम शिवा मेडिकल हॉल, बरनाला) और नरेश मित्तल उर्फ रिंकू पुत्र प्रेम चंद (बीरू राम ठाकुर दास मेडिकल स्टोर, सदर बाज़ार, बरनाला) के तौर पर हुई जिनके पास से 1700 नशीली गोलियां (क्लोविडोल 100 एसआर) पकड़ी गईं।

इसके अलावा, ऐवीडैंस एक्ट की धारा 27 के अधीन दोषी से 1800 नशीली गोलियां (क्लोविडोल 100 एसआर), एक इन्नोवा कार और 5 लाख रुपए (ड्रग मनी) भी बरामद किये गए।

डीजीपी ने बताया कि मुख्य मुलजि़म नरेश मित्तल, जो अपने मेडिकल स्टोर पर नशीले पदार्थ प्राप्त कर रहा था, से और पूछताछ के दौरान भारत में अन्य राज्यों से साइकोट्रोपिक ड्रग्ज की सप्लाई की एक श्रृंखला का पर्दाफाश किया गया है। डीजीपी ने आगे बताया कि अगली जांच से इस गैर-कानूनी रैकेट के साथ सम्बन्धित अन्य मुलजि़मों को पकड़ा जायेगा।

मित्तल द्वारा किये गए खुलासों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने इस रैकेट से सम्बन्धित तैय्यब कुरैशी पुत्र बाबू कुरैशी निवासी चकला स्ट्रीट, सदर बाज़ार, मथुरा का पता लगाया। तैय्यब को मथुरा में 80,000 नशीली गोलियों (क्लोविडोल 100 एसआर) के साथ गिरफ़्तार किया गया। इसके बाद, 39,21,040 नशीली गोलियां (क्लोविडोल 100 एसआर), कैप्सूल और इंजेक्शन मथुरा के गोदाम में से बरामद किये गए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Punjab police crackdown on illegal drug trade, more than 40 lakh narcotics recovered, 4 arrested
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: punjab, punjab police, consignment, illicit trafficking, punjab police action, 4 arrested, narcotics worth rs 40 lakh recovered, godown in mathura, dgp dinkar gupta, punjab crime, punjab crime news, punjab news, crime news in hindi, crime news, punjab-chandigarh news, punjab-chandigarh news in hindi, real time punjab-chandigarh city news, real time news, punjab-chandigarh news khas khabar, punjab-chandigarh news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved