फगवाड़ा। सिविल सर्जन कपूरथला सुरेंद्र पाल कौर ने सिविल अस्पताल का अचानक दौरा किया तथा सिविल अस्पताल में दाखिल मरीजों का हाल-चाल जानने के साथ-साथ अस्पताल का जायजा लिया। मीडिया से बात करते जब पत्रकारों ने सिविल अस्पताल में बंद ब्लड बैंक के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि पिछले 1 साल से ब्लड बैंक बंद पड़ा है। ब्लड बैंक का विस्तार किया जा रहा है तथा जल्द ही उम्मीद है कि 15 अगस्त तक इसे लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।
सिविल सर्जन ने बताया कि अस्पताल की टीम लगातार मोहल्ला में जाकर डेंगू का लार्वा चेक कर रही है और वह लोगों को उससे बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है। अस्पताल में डॉक्टर बेस्ट ऑफ की कमी के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि उनके द्वारा सेहत विभाग के मंत्री को इस बारे में कई बार लिखा जा चुका है।
जिले में स्थित सभी अस्पतालों की जरूरत के बारे में भी बताया जा चुका है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सरकार जब डॉक्टर और नसिंग स्टाफ की भर्ती करेगी तो कमी को पूरा कर दिया जाएगा। दूसरी तरफ बीवीआईपी ड्यूटी के कारण डॉक्टर वेस्ट ऑफ की कमी हो जाती है। सरकार जब तक नए डॉक्टर बेस्ट ऑफ की भर्ती नहीं करती उसे समय तक मरीजों की भलाई की लिए डॉक्टर को इमरजेंसी के अलावा किसी भी ड्यूटी में ना लगाया था कि मरीजों को इलाज मिल सके।
टाटा महिला प्रीमियर लीग की नीलामी : नाइट, डॉटिंग को 50 लाख रुपये का रिजर्व प्राइस मिला
हिंदुत्व एक बीमारी, महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने लिखा विवादित सोशल मीडिया पोस्ट
प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा में रेलवे के 73,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है : अश्विनी वैष्णव
Daily Horoscope