नई दिल्ली। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने आखिरकार अपने नए राजनीतिक कदम का ऐलान कर ही दिया। अमरिंदर ने यह साफ कर दिया कि वो कांग्रेस पार्टी का साथ छोड़ेंगे क्योंकि वो इस हालात में कांग्रेस के साथ नहीं रह सकते। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि वो भाजपा में शामिल होने नहीं जा रहे हैं। इसका मतलब बिल्कुल साफ है कि अमरिंदर सिंह अपनी नई पार्टी बनाने जा रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और पंजाब प्रभारी दुष्यंत गौतम ने अमरिंदर सिंह के इस नए ऐलान पर आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि हर व्यक्ति अपने विचारों के अनुसार चलने के लिए स्वतंत्र है और यही स्वतंत्रता अमरिंदर सिंह के पास भी है।
हालांकि पंजाब की राजनीतिक स्थिति को देखते हुए यह भी कहा जा रहा है कि चूंकि अमरिंदर सिंह कांग्रेस को छोड़कर नई पार्टी बना रहे हैं और अकाली दल के साथ वो जा नहीं सकते , ऐसे में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए उनके पास एक ही पार्टी बचती है और वो है भाजपा।
क्या भाजपा अमरिंदर सिंह की नई पार्टी के साथ गठबंधन कर सकती है ? आईएएनएस द्वारा पूछे गए इस सवाल के जवाब में पंजाब प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि पहले उन्हें पार्टी तो बनाने दीजिए , फिर देखते हैं कि उनकी पार्टी की विचारधारा क्या रहती है, नीतियां क्या रहती हैं ?
इसके साथ ही दुष्यंत गौतम ने यह भी साफ कर दिया है कि राष्ट्रवादी विचारधारा के हर व्यक्ति के लिए भाजपा के दरवाजे खुले हैं।
गौरतलब है कि बुधवार शाम को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर अमरिंदर सिंह ने राजनीतिक तापमान को बढ़ा दिया था। हालांकि मुलाकात के बाद उन्होंने स्वयं यह बयान जारी कर कि वो किसानों के मुद्दे पर गृह मंत्री से मिलने गए थे, राजनीतिक कयासों को शांत तो कर दिया था। लेकिन उनके नए राजनीतिक मूव को लेकर लगातार संशय बना हुआ था।
हालांकि गृह मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से मुलाकात कर उन्होंने अपना एजेंडा भी साफ कर दिया है कि वो राष्ट्रीय सुरक्षा और पाकिस्तानी प्रेम को लेकर लगातार नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधते रहेंगे और यह मुद्दा भाजपा को भी सूट करता है।
ऐसे में भविष्य में सहयोग को लेकर कई दरवाजे तो खुले रहेंगे ही लेकिन फिलहाल दोनों में से कोई भी पक्ष अपने पत्ते पूरी तरह से खोलने को तैयार नहीं है।
--आईएएनएस
आईपीएल 2023 : मार्क, मेयर्स की धमाकेदार 73 रन की मदद से लखनऊ ने दिल्ली को हराया...यहां देखें मैचों का हाल
मॉर्निंग हैडलाइंस : पश्चिमी बंगाल में भाजपा नेता राजू झा की गोली मार कर हत्या
कर्नाटक : सड़क हादसे में महाराष्ट्र के नवविवाहित जोड़े की मौत
Daily Horoscope