फगवाड़ा। पंजाब के फगवाड़ा में न्यू सुखचैन नगर में सुबह अज्ञात लोगों ने एक युवती की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी। फगवाड़ा सदर पुलिस थाना प्रभारी मनमोहन सिंह ने बताया कि कुलदीप कौर अपने बेटे साहिल दीप (12) को स्कूल के लिए भेजने के बाद अपनी एक भाभी से फोन पर बात कर रही थीं जब उन पर हमला हुआ। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मृत महिला की भाभी ने पुलिस को बताया कि अचानक कुलदीप चीखने लगीं और मैं न्यू सुखचैननगर स्थित कुलदीप के घर भागी। वहां पहुंचकर मैंने देखा कि कुलदीप खून के तालाब में पड़ी थीं। बुरी तरह से घायल कुलदीप को गांधी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती करने से पूर्व मृत घोषित किया।
पुलिस के अनुसार कुलदीप का पति दुबई में रहता है और वह यहां बेटे के साथ रह रही थीं। कुलदीप का मोबाईल घर से गायब है जो संभवत: हत्यारे अपने साथ ले गये। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है और मामले की जांच जारी है।
मंदिर से मूर्तियां चोरी की घटना का खुलासा, मूर्ति चोर अष्ट धातु की चार मूर्तियों और सिहासन समेत गिरफ्तार
बिहार: शिक्षक के पीटने से 7 वर्षीय बच्चे की मौत
दिल्ली में महिला और बेटे पर तेजाब से हमला
Daily Horoscope