पटियाला। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रहे भरतइंद्र सिंह चहल पर पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने शिकंजा कसते हुए सोमवार को उनकी विभिन्न व्यावसायिक संपत्तियों की जांच के लिए दबिश दी। पटियाला-सरहिंद रोड पर चहल के फाइव स्टार मैरिज पैलेस अलकाजार में विजिलेंस की टीम पहले पहुंची लेकिन वहां ताला लगा होने के कारण टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा। इसके बाद विजिलेंस ने चहल के नाभा रोड स्थित बहुमंजिला शापिंग मॉल पर दबिश दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चहल पर आय से अधिक संपत्ति का आरोप है। बताया जा रहा है कि विजिलेंस ने इमिग्रेशन अथॉरिटी को भी पत्र लिखकर चहल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी करने को कहा है, ताकि वह विदेश न भाग सकें। जानकारी के मुताबिक आठ दिसंबर से चहल का मोबाइल फोन लगातार स्विच ऑफ आ रहा है और वह विजिलेंस की पहुंच में नहीं हैं। विजिलेंस की अगुवाई डीएसपी सतपाल शर्मा ने की।
विजिलेंस के मुताबिक रेड के दौरान चहल की ओर से बनाईं संपत्तियों की कीमत का मूल्यांकन किया गया। संपत्तियों संबंधी दस्तावेजों को खंगाला गया। साथ ही चहल की संपत्तियों की पैमाइश और विजिलेंस के पास मौजूद रिकॉर्ड का भी मिलान किया गया। विजिलेंस को शक है कि यह सब संपत्तियां गैरकानूनी ढंग से बनाई गई हैं।
भाजपा ने फिर से शुरू किया मिस्ड कॉल अभियान, यहां देखें
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मणिपुर में हिंसा रोकने, तेज कार्रवाई का निर्देश दिया
महाकाल लोक कॉरिडोर में घोटाले को लेकर एमपी कांग्रेस हाईकोर्ट जाएगी
Daily Horoscope