पटियाला। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को कहाकि जालंधर के वोटरों ने राज्य सरकार की विकास नीतियों के हक में जनादेश देकर रिवायती पार्टियों की नकारात्मक और नफऱती राजनीति के प्रोपगंडा को नकार दिया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यहाँ नया बस अड्डा लोगों को समर्पित करने के बाद जनसभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि जालंधर संसदीय हलके के वोटरों ने स्कूल ऑफ एमिनेंस, आम आदमी क्लीनिकों, बेमिसाल विकास एवं लोगों के कल्याण के हक में वोटें डाली हैं।
उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने विकास के नाम पर वोटें माँगी थीं। जबकि विरोधियों ने जाति और धर्म के नाम पर वोटें माँगी। जालंधर के लोगों ने राज्य सरकार के हक में बड़ा जनादेश देकर विरोधियों को चुप करवा दिया है।
अभी तक नए चुने हुए संसद मैंबर ने कसम भी नहीं उठाई। लेकिन, हमारी सरकार ने जालंधर के व्यापक विकास के लिए नक्शा तैयार कर लिया है। वह किए गए वायदों की पूर्ति के लिए बुधवार को जालंधर का दौरा करेंगे। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा, लालजीत सिंह भुल्लर और डॉ. बलबीर सिंह समेत अन्य लोग भी उपस्थित थे।
एमपी में बीजेपी की दूसरी सूची में 3 केंद्रीय मंत्री, 4 सांसद, राजस्थान में अर्जुनराम, गजेंद्र सिंह, राज्यवर्द्धन, दीया व दुष्यंत को मिल सकता विधानसभा का टिकट
नारी शक्ति वंदन अधिनियम का पारित होना भाजपा की वैचारिक जीत है : पीएम मोदी
नीतीश कुमार के लिए भाजपा के सारे दरवाजे बंद : सुशील मोदी
Daily Horoscope