• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सुखबीर बादल ने पंजाब का विकास करने के बजाय अपना विकास किया- सिद्धू

Sukhbir Badal made his own development instead of developing Punjab - Sidhu - Patiala News in Hindi

पटियाला। पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को एक बार फिर बादलों पर हमला बोला है। उनका कहना है कि पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल ने पंजाब का विकास करने के बजाय अपना विकास किया है। टूरिज्म के नाम पर खुद की होटलें बनाई है। पंजाब के कुछ शहरों को टूरिज्म के रूप में खासा विकसित किया जा सकता है। पटियाला भी उनमें से है। इसके लिए यूनेस्कों की मदद ली जाएगी। बाकायदा एक रोड मेप बनाया जाएगा।

सिद्धू यहां पटियाला के किला मुबारक व शीश महल का दौरा करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ यूनेस्को की सैक्शन चीफ एंड प्रोग्राम स्पैशलिस्ट फॉर कल्चर मोईचिबा ने पटियाला को हेरिटेज सिटी का दर्जा देने के लिए किला मुबारक का दौरा किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए सिद्धू ने कहा कि मौजूदा सरकार राजस्थान व यूरोप की तर्ज पर राज्य में टूरिज्म को बढ़ावा देगी। पंजाब में पब्लिक, प्राइवेट पार्टनरशिप (पी.पी.पी.) के तहत टूरिज्म सैक्टर को पूरी तरह से आत्मनिर्भर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पटियाला, कपूरथला, नाभा, अमृतसर खालसा कालेज, संगरूर के जींद पैलेस के लिए पर्यटन का रोड मैप तैयार किया जा रहा है। नवजोत सिद्धू ने कहा कि सुखबीर बादल के 3 बड़े होटल करोड़ों, अरबों रुपए कमा रहे हैं जबकि पंजाब की विरासत को मिट्टी में मिला कर रखा हुआ है। उन्होंने कहा कि विरासत-ए-खालसा पर हर साल 12 करोड़ खर्च हो रहे हैं और एक पैसे की कमाई नहीं हो रही है इसलिए डिजनी पार्क जैसे थीम पार्क को बनाया जा सकता है।


सिद्धू ने दिल्ली के मुख्यमंत्री व आप पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाबियों से जो माफी मांगी है, उससे स्पष्ट हो गया है कि केजरीवाल ने कुछ गलत किया, जिससे उन्हें माफी मांगनी पड़ी। उन्होंने कहा कि केजरीवाल बार-बार गलत काम करते हैं और बाद में माफी मांग लेते हैं। दिल्ली की जनता एक बार उन्हें माफ कर चुकी है, पंजाब की जनता 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्हें माफ कर चुकी है पर 2017 के चुनावों में पंजाबियों ने उन्हें माफ नहीं किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Sukhbir Badal made his own development instead of developing Punjab - Sidhu
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: punjab news, hindi news, patiala news, sukhbir badal, own development, instead of developing punjab - sidhu, news in hindi, patiala news, patiala news in hindi, real time patiala city news, real time news, patiala news khas khabar, patiala news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved