पटियाला। पटियाला पुलिस ने 2 दिन पहले शमशान घाट में हुए एक हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल दो बुजुर्गों को गिरफ्तार किया है, जिनकी उम्र करीब 60 साल के आसपास बताई जा रही है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए दो हथियार भी बरामद किए हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसएसपी पटियाला डॉक्टर नानक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 साल के नवनीत सिंह की हत्या हरदीप सिंह के भाई रणवीर सिंह उर्फ मिट्ठू और उसके दोस्त मलकीत सिंह ने की थी। इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और इनके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई गाड़ी, 315 बोर की दो नाली राइफल और 32 बोर का पिस्टल भी बरामद किया गया है।
एसएसपी ने बताया कि इस हत्या का कारण एक होटल प्रॉपर्टी थी, जिसे हरदीप सिंह ने नवनीत सिंह के नाम कर दिया था। यह प्रॉपर्टी काफी महंगी थी और इससे पहले भी नवनीत सिंह को मारने की कोशिश की गई थी। आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी है और वे 80-90 के दशक में कई अपराधों में शामिल रहे हैं।
अब दिल्ली- जयपुर हाइवे पर कैमिकल टैंकर में लगी आग, ड्राईवर ने कूद कर बचाई जान
हरियाणा में खुले स्कूल, अंबाला- कुरुक्षेत्र में पढ़ाई पर क्यों लगी ब्रेक? जानिए...
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सिंगापुर के राष्ट्रपति से की मुलाकात, विभिन्न क्षेत्रों पर की चर्चा
Daily Horoscope