पटियाला। पटियाला पुलिस ने 22 वर्षीय युवक के हत्या मामले को महज 24 घंटे में सुलझा लिया है। इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसएसपी पटियाला, डॉक्टर नानक सिंह आईपीएस ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 6 सितंबर की शाम को पटियाला में रहने वाले एक युवक, जो भाई-साला था, को कुछ लोगों ने घेर लिया। उसके साथ मारपीट की और फिर चाकू से उसकी हत्या कर दी। एसएसपी ने बताया कि हत्या के लिए इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी चुराई हुई थी।
आरोपियों पर पहले भी लूटपाट के मामले दर्ज हैं, और इनमें से एक आरोपी नाबालिग भी है। एसएसपी ने बताया कि यह हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई थी, जो लड़की को लेकर विवाद का हिस्सा थी।
पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और हत्या के मामले की पूरी गुत्थी सुलझा ली।
बिहार में आई भीषण बाढ़ का नेपाल से क्या है कनेक्शन ?
एआई और स्वायत्त प्रणालियों की भविष्य के युद्धों में निर्णायक भूमिका : राजनाथ सिंह
राहुल गांधी का नेता प्रतिपक्ष बनना देश पर एक 'श्राप' : किरेन रिजिजू
Daily Horoscope