पटियाला। पटियाला पुलिस ने एक अंतरराज्यीय लूटपाट गिरोह के तीन सदस्यों को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से तीन पिस्टल, 15 जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किया गया है। प्रेस वार्ता में पटियाला के एसएसपी डॉ. नानक सिंह आईपीएस ने बताया कि गिरोह के दो सदस्य, हिमांशु सोनी और क्षितिज भारद्वाज, जो दिल्ली के निवासी हैं, पर पहले से ही आठ मामले दर्ज हैं। वहीं, तीसरा सदस्य संदीप सिंह पटियाला का निवासी है, जिस पर एनडीपीएस का मामला दर्ज था। इनकी मुलाकात डासना जेल में हुई थी, जहां इन्होंने मिलकर लूटपाट का गिरोह बनाने की योजना बनाई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डॉ. नानक सिंह ने बताया कि इस गिरोह ने पटियाला में दो लूट की वारदातों को अंजाम दिया था, और दिल्ली व यूपी पुलिस भी इन अपराधियों की तलाश में थी। उन्होंने जनता से अपील की कि अपराध से जुड़ी किसी भी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करने से पहले पुलिस को सूचित करें, ताकि समय पर उचित कार्रवाई की जा सके।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का करेंगे उद्घाटन
इल्तिजा मुफ्ती की भाषा बहुत गैर जिम्मेदाराना और अपमानजनक : रविंदर रैना
अभी नहीं रोका गया तो और बदतर हो जाएगी बांग्लादेश की स्थिति : राधारमण दास
Daily Horoscope