पटियाला। शहर की मोती
बाग कालोनी में से दो दिन पहले लापता हुई 24 वर्षीय लड़की कनिका टंडन की
लाश गुरुद्वारा मोती बाग साहिब के सरोवर में से मिली। ग्रीन
एन्क्लेव निवासी कनिका टंडन शनिवार शाम 4 बजे घर से गुरुद्वारा साहिब में
माथा टेकने के लिए कह कर गई तो देर रात तक जब नहीं आई तो परिवार ने उसकी
तलाश शुरू कर दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उसकी स्कूटी और चप्पलें गुरुद्वारा साहिब के बाहर से
बरामद हुईं। परिवार वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। आज सुबह गुरुद्वारा
साहिब के सेवादारों ने लड़की की लाश को सरोवर में तैरता देखा तो पुलिस को
सूचित किया और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर कार्रवाई
शुरू कर दी। पुलिस ने इस मामले में उसकी मां ज्योति प्रभा के बयानों के
आधार पर 174 की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम करने के बाद लाश को परिवार
के हवाले कर दिया है।
राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला : जयपुर बम ब्लास्ट केस के चारों आरोपी बरी
जज को धमकी मामले में इमरान खान को गैर जमानती वारंट जारी
SCO-NSA बैठक: आतंकवाद, क्षेत्रीय अखंडता पर पाक और चीन को डोभाल का कड़ा संदेश
Daily Horoscope