• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

धोखाधड़ी के शिकार प‌र्ल्स ग्रुप के निवेशकों ने राजमार्ग किया तीन घंटे जाम

Investors of fraud victims Perls group jumped for three hours - Patiala News in Hindi

पटियाला। चिटफंड कंपनी प‌र्ल्स ग्रुप में निवेश करने वाले पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश से आए सैकड़ों लोगों ने सोमवार को ज्ञान सागर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के सामने बनूड़-राजपुरा राष्ट्रीय मार्ग पर तीन घंटे तक जाम लगाया। एसडीएम राजपुरा हरप्रीत सिंह के आश्वासन पर प्रदर्शनकारियों ने उक्त मार्ग से जाम हटाया।

इसके बाद ही इंसाफ लेने के लिए एक संघर्ष कमेटी गठित की गई, जिसका प्रधान महिन्दर पाल सिंह दानगढ़ को बनाया गया है। प्रधान की देखरेख में करीब 100 सदस्यों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है। प्रदर्शनकारियों ने भंगू परिवार के खिलाफ भी नारेबाजी की। जाम लगने के कारण लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। उधर, ज्ञान सागर अस्पताल में वेतन लेने वाले कर्मचारियों ने अपने वेतन के लिए भी संघर्ष जारी रखा। सोमवार सुबह से ही ज्ञान सागर अस्पताल पुलिस छावनी में तबदील हो गया। डीएसपी राजपुरा कृष्ण कुमार मौके पर पहुंचे। उनके साथ थाना बनूड़ के मुखी गुरप्रीत सिंह भींडर, थाना राजपुरा सिटी के मुखी भगवंत सिंह के साथ काफी संख्या में पुलिस मुलाजिम पहुंचे और माहौल संभाला। सुबह से ही प‌र्ल्स निवेशक पंजाब भर से पहुंचना शुरू हो गए थे। करीब दस बजे बीते तीन माह से बंद पड़े अस्पताल का घेराव कर दिया और प्रबंधकों के खिलाफ नारेबाजी की। निवेशक प्रधान महिन्दर पाल सिंह दानगढ़, महिला विंग की प्रधान बलजीत कौर सेखों, महासचिव मंदीप सिंह कोकरी, उपाध्यक्ष गुरसेवक सिंह, खडियाल, सुरिन्दर सिंह, बलवंत सिह, परमजीत सिंह कलेर, दर्शनसिंह, गुरतेजसिंह, हरभजन सिंह मंगी ने कहा कि उन्होंने जीवन की कमाई की राशि चिट फंड कंपनी में निवेश की है जिसके बल पर ही यह अस्पताल व कॉलेज की इमारत बनाई गई है। अब भंगू परिवार चुपचाप करोड़ों रुपये की राशि कमाना चाहता है।
उन्होंने कहा कि पता चला है कि ज्ञान सागर की मैनेजमेंट अब उसे बेचकर जाना चाहती है। उन्होंने मांग की है कि इस जायदाद को भी जस्टिस लोढा कमेटी द्वारा शिनाख्त की गई जायदाद में शामिल कर पीएसीएल के साथ जोड़ा जाए।

एसडीएम मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बात की और जाम खुलवाया। निवेशकों का कहना है कि भूख हड़ताल पर बैठे सदस्य अनिश्चित कालीन समय के लिए हड़ताल पर रहेंगे। उधर, पिछले दो महीने से वेतन न मिलने के कारण स्टाफ सदस्य भी आज प्रदर्शन करते रहे। अस्पताल में बिजली व पानी की सेवाएं बहाल नहीं की जा सकी। उनके साथ ही बीडीएस के छात्रों ने भी अपनी मांगों को लेकर संघर्ष करने का एलान किया है। स्टूडेंट्स ने भी सुविधाएं न मिलने के विरोध में भूख हड़ताल की चेतावनी दी है।

जल्द चलाएंगे अस्पताल : सलारिया

ज्ञान सागर अस्पताल व कॉलेज को अपने हाथ में लेने का दावा करने वाले भाजपा नेता स्वर्ण सलारिया ने कहा कि वे कॉलेज को चलाने के लिए वचनबद्ध हैं। इस कॉलेज का प‌र्ल्स निवेशकों के साथ कोई लेनदेन नहीं है। यह कॉलेज बैंक से कर्जा लेकर बनाया गया है। वे ट्रस्ट की डीड से संबंधित दस्तावेज पूरे कर रहे हैं।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Investors of fraud victims Perls group jumped for three hours
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: investors, fraud, victims, perls, group, jumped, three, hours in punjab, patialia, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, patiala news, patiala news in hindi, real time patiala city news, real time news, patiala news khas khabar, patiala news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved