पटियाला। पंजाब के पटियाला में सरकारी राजेन्द्र अस्पताल के 4th क्लास यूनियन ने सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पटियाला-संगरूर रोड भी जाम कर दिया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यूनियन के प्रधान राजेश कुमार गोलू ने बताया कि पंजाब सरकार ने 4th क्लास कर्मचारियों को प्राइवेट कंपनियों के अधीन काम करने के लिए मजबूर किया है। उनके अनुसार, प्राइवेट कंपनियों से कर्मचारियों को 24,000 रुपये प्रति माह तनख्वाह मिलती है, लेकिन कर्मचारियों को सिर्फ 14,000 रुपये दिए जाते हैं, जबकि शेष 10,000 रुपये सरकार को कमीशन के रूप में जाते हैं।
गोलू ने सरकार से मांग की कि कर्मचारियों की तनख्वाह डीसी रेट के हिसाब से निर्धारित की जाए, जिससे उनके अधिकारों की रक्षा हो सके।
गोलू ने स्वास्थ्य मंत्री पर भी आरोप लगाए कि वे पटियाला जिले से संबंधित हैं, लेकिन राज्य सरकार के तहत पटियाला के सरकारी अस्पतालों की हालत बेहद खराब है। मरीजों को घंटों लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ता है, जबकि सरकार का दावा है कि अस्पतालों में काम आधुनिक तरीके से हो रहा है।
यह प्रदर्शन सरकार से कर्मचारियों की उचित वेतन और बेहतर कार्य परिस्थितियों की मांग को लेकर किया गया था। यूनियन ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को नजरअंदाज किया गया, तो वे आगे और बड़े आंदोलन कर सकते हैं।
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर धारदार हथियार से हमला : 6 वार में से 2 गहरे,एक्टर की टीम ने प्रशंसकों को धैर्य बनाए रखने को कहा
सैफ अली खान पर हमला : जांच के लिए पुलिस की सात टीमों का गठन
बतौर राष्ट्रपति बाइडेन का आखिरी संबोधन, दी सलाह- हमेशा सत्ता के दुरुपयोग के खिलाफ खड़े रहिए
Daily Horoscope