पटियाला।
गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली का संकट पैदा हो गया है। पंजाब स्टेट पावर
कारपोरेशन लिमिटेड (पावरकॉम) के पास की बिजली की मांग में निरंतर तेजी
देखने को मिल रही है। मौजूदा समय में बिजली की मांग 1425 लाख यूनिट के पार
चली गई है। राज्य के तीन सरकारी थर्मल प्लांटों के 14 यूनिट में से इस समय
आठ यूनिट बंद चल रहे हैं।
बीते 20 दिनों में बिजली की मांग में 425
लाख यूनिट की वृद्धि दर्ज की गई है, पहले सप्ताह बिजली की मांग एक हजार
यूनिट से कुछ अधिक थी। मौजूदा समय में रोपड़ के छह यूनिट में एक और तीन,
लहरा मोहब्बत के चार में से एक, तीन और चार, ब¨ठडा के चार यूनिट में से तीन
नंबर के यूनिट में उत्पादन हो रहा है।
राजपुरा स्थित निजी थर्मल
प्लांट के दो यूनिट में से एक और तलवंडी साबो के तीन में से दो यूनिट में
उत्पादन किया जा रहा है। पावरकॉम के प्रबंध निदेशक आरपी पांडव ने कहा कि
उपभोक्ताओं को बिजली की सप्लाई सही ढंग से पहुंचाने के लिए पावरकॉम की ओर
से ट्रांसफार्मर के लोड बढ़ाने व तारें बदलने का काम तेजी से किया जा रहा
है, ताकि भीषण गर्मी के सीजन में बिजली सप्लाई में बाधा न आए। उन्होंने कहा
कि हमारी कोशिश है कि इसे शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।
सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बनने पर पीएम मोदी ने डी गुकेश को दी बधाई
देश को 'वन नेशन, वन एजुकेशन' और 'वन नेशन, वन हेल्थकेयर सिस्टम' की जरूरत : अरविंद केजरीवाल
फाइटर जेट सुखोई के लिए 13,500 करोड़ रुपए का अनुबंध
Daily Horoscope