पठानकोट। पंजाब के पठानकोट में एक बैग में सेना की वर्दियां मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर है। सेना के जवान और स्वाट कमांडोज सर्च अभियान में जुट गए हैं। दरअसल पठानकोट में एक बैग में से सेना की तीन वर्दियां मिली हैं। यह बैग ममून आर्मी कैंटोमेंट इलाके में बीती रात मिला। इस बैग में पांच शर्ट और दो पतलून थे। एक स्थानीय नागरिक ने पुलिस को लावारिस बैग के बारे में सूचना दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जब पुलिस ने बैग की तलाशी ली तो इसमें सेना की वॢदयां थी। इसके बार पठानकोट शहर और कैंट इलाके में सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है। सेना के अफसरों के साथ यह सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। पुलिस और सेना संदिग्धों को तलाश रही हैं। ज्ञातव्य है कि पिछले वर्ष आतंकियों ने पठानकोट स्थित इंडियन एयरफोर्स बेस स्टेशन पर हमला बोल दिया था।
आईटी के छापे में मिला 23 करोड़ का कोयला, कारोबारी पावर प्लांटों को सप्लाई नहीं कर रहा था
निक्की यादव हत्याकांड - दिल्ली की अदालत ने आरोपी गहलोत की न्यायिक हिरासत बढ़ाई
राइट टू हेल्थ बिल के खिलाफ राजस्थान में डॉक्टरों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित
Daily Horoscope