पठानकोट। माता वैष्णो देवी के दर्शन कर बस से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस पलटने से 1 की मौत हो गई, जबकि 19 सवारियां घायल हो गईं। कटड़ा से दिल्ली जा रही एक निजी बस शनिवार देर रात पठानकोट-जालंधर हाइवे पर गांव कौंतरपुर के पास पलट गई। बस में सवार लोग माता वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रहे थे। बस में कुल 35 लोग सवार थे।
घायल यात्रियों ने बस चालक पर नशे में होने का आरोप लगाया है। उधर, बस का चालक घटना के बाद से फरार है। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हताहत यात्रियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के कटरा से दिल्ली जा रही यूपी नंबर की बस गांव नंगलभूर के पास अचानक अनियंत्रित हो गई।
घटना से बस में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर वहां पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटना के वक्त बस में सवार अधिकांश यात्री नींद में थे। हादसे में मृतक व्यक्ति की शिनाख्त भूरा राम आचार्य पुत्र पुखराज आचार्य निवासी राजस्थान के रूप में हुई है।
एक्सीडेंट
भारत ने कनाडा के प्रभारी उच्चायुक्त, समेत छह राजनयिकों को निष्काषित किया
भारत ने कनाडा से अपने उच्चायुक्त, अन्य राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला किया
एआई में सहयोग के लिए केंद्र ने की मेटा के साथ साझेदारी
Daily Horoscope