पठानकोट। इंदिरा कॉलोनी में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। मृतिका के मायके वालों ने ससुराल परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है, और पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मृतिका की पहचान रुचिका के रूप में हुई है। उसके भाई के बयान के आधार पर, पुलिस ने रुचिका के ससुराल परिवार के तीन सदस्यों - जेठ, जेठानी, और सास के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मृतिका के परिवार का कहना है कि ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे और घर से बाहर निकालने की धमकी देते थे।
मृतिका के भाई और माँ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जब रुचिका का पति घर पर नहीं था, तो उसके ससुरालवालों ने उसे फांसी लगाकर हत्या कर दी। उन्होंने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है।
पुलिस अधिकारियों ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मृतिका के भाई की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
जस्टिस वर्मा के घर नोट मिलने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका, जल्द सुनवाई की मांग
तीसरा सबसे बड़ा चाय निर्यातक बना भारत, 2024 में हुई 7,111 करोड़ रुपये की आय
जयपुर में फर्जी कार बाजार और डमी फर्मों से करोड़ों की टैक्स चोरी, राजेश अग्रवाल गिरफ्तार
Daily Horoscope