पठानकोट। फांगटोली गांव में बीती रात तीन संदिग्धों के दिखने का मामला सामने आया है। रात करीब 2:30 बजे, तीन संदिग्धों ने एक घर की दीवार फांदकर परिवार से रोटी मांगी। परिवार ने दरवाजा नहीं खोला, जिसके बाद संदिग्ध मौके से चले गए। परिजनों ने तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचित किया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की जा रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गौरतलब है कि 48 घंटे पहले, इसी गांव में सात संदिग्धों की तलाश की गई थी। तब से गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस और सेना के संयुक्त सर्च ऑपरेशन में अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है, लेकिन गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।
परिवार ने बताया कि रात के वक्त करीब तीन लोग उनके घर की दीवार फांदकर अंदर घुसे और उनके कमरे का दरवाजा खटखटाने लगे। परिवार ने दरवाजा नहीं खोला, जिसके बाद संदिग्ध वापस चले गए। इस घटना के बाद, पुलिस को सूचना दी गई और अब पूरे गांव में सतर्कता बढ़ा दी गई है।
राणा सांगा विवाद पर अखिलेश की सफाई, 'हमारा उद्देश्य किसी इतिहास पुरुष का अपमान करना नहीं'
भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में बंद, सेंसेक्स 728 अंक गिरा
उत्तर प्रदेश में शराब की दुकानों पर 'एक के साथ एक फ्री' ऑफर, 'आप' ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना
Daily Horoscope