पठानकोट । सुजानपुर में शराब के अवैध कारोबार की खबरें अक्सर सुनने को मिलती थी, जिसे रोकने के लिए आबकारी विभाग और पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। विभाग ने कई छापेमारी कर अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने की कोशिश की है, लेकिन इसके बावजूद भी ये नशे के कारोबारी अपनी हरकतों से पीछे हटते नजर नहीं आ रहे हैं। गोपनीय सूचना पर इलान, एक्साइज और पुलिस विभाग की टीम ने छापेमारी की. सुजानपुर में एक मकान जहां 2 किराएदार रह रहे थे और जब टीम ने बंद कमरे को खोला तो वहां से अलग-अलग ब्रांड की 57 बोतलें और कई खाली बोतलें बरामद हुईं। मकान में रहने वाले किराएदारों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वे किराए पर रह रहे हैं घर की ऊपरी मंजिल और नीचे क्या हो रहा है, इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वहीं, जब हमने इस संबंध में शराब ठेकेदार से बात की तो उन्होंने कहा कि उन्होंने 50 हजार रुपये की शराब खरीदी थी, जो पैसा मिलना था वह पूरा नहीं हो रहा है, इसलिए हमारा पंजाब सरकार की मांग है कि शराब का अवैध कारोबार करने वाले इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि बाकी लोगों को सबक मिल सके।
बसों में यात्रियों की अटैचियों से जेवरात चोरियों के मामलों का किया खुलासा, तीन गिरफ्तार
रामपुर में हत्या के आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम, पुलिस ने चार टीमें गठित की
नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ में बदमाश को मारी गोली, घायल होने पर किया गिरफ्तार
Daily Horoscope