• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

आईपीएल 2023 : बारिश से प्रभावित मैच में राजपक्षे और अर्शदीप स्टार, पंजाब किंग्स ने केकेआर को 7 रन से हराया

IPL 2023: Rajapakse and Arshdeep star in rain-affected match, Punjab Kings beat KKR by 7 runs - Mohali News in Hindi

मोहाली| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 का दूसरा मैच, जो आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम में शनिवार को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया जहां बारिश से प्रभावित मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को पंजाब किंग्स ने 7 रन से हरा दिया। पंजाब की तरफ से भानुका राजपक्षे ने गेंद को अच्छी तरह से टाइम किया और शानदार अर्धशतक लगाया, जबकि अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट चटकाए। सपाट पिच और तेज आउटफील्ड पर, पंजाब पहले 10 ओवर में 100 रन तक पहुंचते ही 200 से ऊपर का स्कोर बनाती नजर आ रही थी, लेकिन कोलकाता, जिसके गेंदबाजों ने संघर्ष किया और 10 ओवर के बाद चार विकेट चटकाए और मात्र 91 रन और बनाने दिए, जिससे पंजाब 200 के स्कोर से नौ रन कम बना सका।


वैसे तो पंजाब के सभी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरूआत की, लेकिन केवल राजपक्षे ही 156.25 की स्ट्राइक रेट से पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से अर्धशतक तक पहुंच सके। जवाब में, अर्शदीप ने कोलकाता की कमर तोड़ दी और पांच ओवर में कोलकाता का स्कोर 29-3 था। आंद्रे रसेल ने टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन वो भी आउट हो गए। हालांकि कोलकाता ने 16 ओवर में सात विकेट पर 146 रन बनाए थे कि तभी बारिश आ गई इसके कारण आगे खेल नहीं हो पाया। और डकवर्थ लुईस नियम के तहत केकेआर 7 रनों से हार गया।


पंजाब की तरफ से अर्शदीप ने बेहतरीन गेंदबाजी की, उन्होंने तीन ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। अर्शदीप ने पारी के दूसरे ओवर में ही मनदीप सिंह (2) और अनुकूल राय (4) को अतिरिक्त उछाल लेती गेंदों पर आउट करके केकेआर की जीत की उम्मीदों पर पानी पेर दिया। नाथन एलिस के गेंद संभालते ही रहमानुल्लाह गुरबाज (16 गेंदों पर 22 रन) की पारी पर विराम लगाया। इस तरह केकेआर पावरप्ले में तीन विकेट खोकर 46 रन बना पाई। सिकंदर रजा ने कप्तान नितीश राणा (17 गेंदों पर 24 रन) को चलता किया और फिर राहुल चाहर ने रिंकू सिंह (4) को आउट कर दिया, इस समय केकेआर का स्कोर पांच विकेट पर 80 रन था।

केकेआर की आधी टीम वापस जा चुकी थी उसके बाद रसेल ने क्रमश: चाहर और हरप्रीत बराड़ पर छक्का और चौका लगाकर वापसी करने की कोशिश की। रसेल और वेंकटेश ने छठे विकेट के लिए 50 रन जोड़े। एलिस के 14वें ओवर में 18 रन बने, जिसमें अय्यर की नो बॉल पर छक्का मारना भी शामिल था। उसके बाद रसेल ने करेन गेंद पर छक्का और चौका जड़ने के बाद शार्ट पिच गेंद पर रजा को कैच दे दिया। करेन के इस ओवर में हालांकि 18 रन बने जिसमें शार्दुल ठाकुर का छक्का भी शामिल है। अर्शदीप ने अपने दूसरे स्पेल के पहले ओवर में ही वेंकटेश को आउट करके केकेआर की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। जब बारिश के कारण खेल रोका गया तब ठाकुर आठ और सुनील नारायण सात रन पर खेल रहे थे।

संक्षिप्त स्कोर: 20 ओवर में पंजाब किंग्स 191/5 (भानुका राजपक्षे 50, शिखर धवन 40; टिम साउदी 2-54, वरुण चक्रवर्ती 1-26); कोलकाता नाइट राइडर्स 16 ओवर में 146/7 (आंद्रे रसेल 35, वेंकटेश अय्यर 34, अर्शदीप 3-19, राहुल चाहर 1-12) डकवर्थ लुईस नियम से केकेआर सात रन से हारा।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-IPL 2023: Rajapakse and Arshdeep star in rain-affected match, Punjab Kings beat KKR by 7 runs
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ipl 2023, rajapakse, arshdeep, punjabkings, kkr, pritijinta, shahrukhkhan, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news, mohali news, mohali news in hindi, real time mohali city news, real time news, mohali news khas khabar, mohali news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved