• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राज्य सरकार जल्द गाँवों में कैंसर की जांच के लिए मोबाइल वैनें चलाएगी : मुख्यमंत्री

State government will soon run mobile vans for cancer screening in villages: Chief Minister - Mohali News in Hindi

मोहाली (एसएएस नगर)। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरूवार को कहाकि राज्य सरकार जल्द ही राज्य के गाँवों में कैंसर बीमारी की प्राथमिक स्टेज पर ही पहचान करने के लिए मोबाइल वैनें शुरू करेगी। यहाँ होमी भाभा मेमोरियल कैंसर अस्पताल में आईपीडी सेवाओं का उद्घाटन करने बाद मुख्यमंत्री ने कहाकि कैंसर की नामुराद और घातक बीमारी से निपटना समय की ज़रूरत है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह वाहन कैंसर की बीमारी का जल्द पता लगाने में मददगार साबित होंगे। चाहे लोग इस ख़तरनाक बीमारी की जांच करवाने में थोड़ी झिझक और डर महसूस करते हैं, परन्तु राज्य सरकार पंजाब में कैंसर की बीमारी की जांच को यकीनी बनाने के लिए वचनबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने राज्य में हैपेटाइटस-सी के मरीज़ों की बढ़ रही संख्या पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहाकि यह वैनें इस बीमारी से पीड़ित मरीज़ों की जांच और इलाज को यकीनी बनाने में भी सहायक होंगी। मान ने कहा कि यह ‘हैल्थ चैक आन वील्हज़’ स्कीम एक स्वस्थ और प्रगतिशील पंजाब की सृजना में सहायक सिद्ध होगी।
मुख्यमंत्री ने कहाकि राज्य ने कैंसर की रोकथाम को यकीनी बनाने के लिए पहले ही सभी तैयारियाँ कर ली हैं। उन्होंने कहा कि इस बीमारी की जल्द जांच ही एक ऐसी विधि है जिससे इस ख़तरनाक बीमारी के साथ प्रभावशाली ढंग के साथ निपटा जा सकता है।
मुख्यमंत्री ने कहाकि पहले कैंसर एक्सप्रेस इलाज के लिए रेलगाड़ी द्वारा मरीज़ अन्य राज्यों की ओर जाते थे। परन्तु अब कैंसर इलाज केन्द्रों में बड़े बुनियादी ढांचे की आमद से यह रुझान बदल रहा है। लोगों को मानक डाक्टरी इलाज यकीनी बनाने के उद्देश्य के साथ राज्य में ऐसीं और अत्याधुनिक मेडीकल सुविधाएं लाईं जाएंगी। राज्य सरकार राज्य में 16 नये मेडीकल कालेज स्थापित करने जा रही है। राज्य जल्द ही देश में मेडीकल शिक्षा के केंद्र के तौर पर उभरेगा।
मुख्यमंत्री ने कहाकि इससे ब्रेन ड्रेन को रोकने में मदद मिलेगी और इससे राज्य के उच्च स्तरीय डाक्टरों का राज्य में ही काम करना यकीनी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब शिक्षा, प्रशिक्षण और अन्य क्षेत्रों में गुणवत्ता का प्रतीक है। वह दिन दूर नहीं, जब राज्य मैडीकल शिक्षा में अन्य राज्यों के लिए मार्गदर्शक बनेगा।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने संगरूर के कैंसर अस्पताल के लिए 42 करोड़ रुपए दिए हैं। इस नेक कार्य के लिए फंडों की कोई कमी नहीं है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने अस्पताल में आईपीडी सेवाओं की शुरुआत की। चौथी मंजिल पर दाखि़ल मरीजों के साथ विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि पिछले साल ओपीडी कार्यशील की गई थी और 300 बिस्तरों की क्षमता वाली यह संस्था कैंसर के इलाज के हब के तौर पर उभरी है।
कैंसर को जड़ से ख़त्म करने की वचनबद्धता के अंतर्गत पंजाब सरकार ने अपनी 52 एकड़ ज़मीन अस्पताल को मुफ़्त दी है। मुख्यमंत्री ने टाटा मेमोरियल पर एक किताब भी जारी की। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री डा. बलबीर सिंह, हरजोत बैंस और अनमोल गगन मान और मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव ए वेनू प्रसाद और अन्य उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-State government will soon run mobile vans for cancer screening in villages: Chief Minister
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mohali, sas nagar, chief minister bhagwant mann, mobile vans, villages, identify, cancer disease, primary stage, ipd services, homi bhabha memorial cancer hospital, early detection, hesitant, scared, tested, punjab, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, mohali news, mohali news in hindi, real time mohali city news, real time news, mohali news khas khabar, mohali news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved