• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मोहाली में फायर सर्विस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट और फायर स्टेशन का लोकार्पण

Inauguration of Fire Service Training Institute and Fire Station in Mohali - Mohali News in Hindi

एसएएस नगर (मोहाली)। पंजाब सरकार लोगों से किए वायदे लगातार पूरे कर रही है। बड़ी संख्या में विकास प्रोजैक्ट लगातार लोक अर्पित किए जा रहे हैं। राज्य के लोगों की सुरक्षा भी यकीनी बनाई जा रही है। इन विचारों का प्रगटावा स्थानीय निकाय और संसदीय मामलों के मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने यहाँ सेक्टर 78 में करीब 4 करोड़ रुपए से बने फायर सर्विस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट और डायरेक्टोरेट ऑफ फायर सर्विस (फील्ड) और फायर स्टेशन को लोक अर्पित करने के मौके पर किया। उन्होंने इसी जगह करीब 16 करोड़ रुपए की लागत से फायर सर्विस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट और डायरेक्टोरेट ऑफ फायर सर्विस की नई बनने वाली इमारत का नींव पत्थर भी रखा। डॉ. निज्जर ने बताया कि दूसरे राज्यों में ऐसे इंस्टीट्यूट थे, परन्तु पंजाब में नहीं था। यह प्रोजेक्ट करीब 1.75 एकड़ में है। इसी जगह दूसरे फेज़ के अंतर्गत नई इमारत बननी है। तीसरे फेज़ के अंतर्गत लालड़ू में 20 एकड़ जगह में फायर सर्विस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट और फायर स्टेशन तैयार किया जाना है। साथ ही स्पोर्टस स्टेडियम, स्विमिंग पुल, स्टाफ के लिए रिहायश और ट्रेनिंग सम्बन्धी इमारतें तैयार की जाएंगी।
इन संस्थाओं के स्वरूप जहाँ फायर सर्विसेज़ संबंधी उच्च स्तरीय ट्रेनिंग दी जाएगी। वहीं इससे रोज़गार मौके भी पैदा होंगे। डॉ. निज्जर ने बताया कि यह इंस्टीट्यूट अत्याधुनिक ढांचे, उच्च स्तरीय और तजुर्बेकार स्टाफ और राष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग सहूलियतों के साथ लैस होगा। इससे राज्य की फायर सेवाएं और बेहतर होंगी। असुखद घटनाओं के मुकाबले के लिए क्षमता में विस्तार होगा।
डॉ. निज्जर ने बताया कि अमृतसर शहर (वौल्ड सिटी) में 20 करोड़ रुपए की लागत के साथ फायर हाईडरैंट सिस्टम लगाया जा रहा है। जिससे भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में आग लगने की घटनाओं पर काबू पाने में मदद मिलेगी। ऐसे प्रोजेक्ट दूसरे शहरों में भी लागू किये जाएंगे। उन्होंने इस मौके पर तैयार हुई इमारत के मानक पर संतोष जताया। इस मौके पर मुख्य मेहमान डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर का नगर निगम मोहाली की तरफ से सम्मान भी किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Inauguration of Fire Service Training Institute and Fire Station in Mohali
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sas nagar, mohali, punjab, fire service training institute, directorate of fire service, fire station, minister for local government, dr inderbir singh nijjar, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, mohali news, mohali news in hindi, real time mohali city news, real time news, mohali news khas khabar, mohali news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved