• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

गमाडा को संपत्तियों की ई-नीलामी से मिले रिकॉर्ड 1935 करोड़ रुपए

GMADA gets record Rs 1,935 crore from e-auction of properties - Mohali News in Hindi

मोहाली। ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (गमाडा) को विभिन्न संपत्तियों की ई-नीलामी से 1935.88 करोड़ रुपए की आय हुई है। नीलाम की गई संपत्तियों में ग्रुप हाउसिंग, कमर्शियल चंक, नर्सिंग होम, आईटी औद्योगिक प्लॉट, एससीओ और गमाडा की विभिन्न परियोजनाओं आईटी सिटी, एरोसिटी और एसएएस नगर के अन्य क्षेत्रों में स्थित बूथ शामिल हैं। ई-नीलामी 17 फरवरी को शुरू हुई थी।
पंजाब के आवास एवं शहरी विकास मंत्री अमन अरोड़ा ने ई-नीलामी को बेहद सफल करार दिया। उन्होंने खुलासा किया कि यह गमाडा द्वारा किसी एक ई-नीलामी में अर्जित अब तक का सर्वाधिक राजस्व है। एचएंडयूडी मंत्री ने सभी सफल बोलीदाताओं को बधाई दी और कहा कि गमाडा उन्हें अपने प्रतिष्ठान स्थापित करने में हर संभव मदद प्रदान करेगा। बोली लगाने के लिए कुल 6 ग्रुप हाउसिंग साइट उपलब्ध थीं। इन सभी को खरीदार मिल गए। सबसे ऊंची बोली ग्रुप हाउसिंग साइट नं. 7 सेक्टर 83 अल्फा, आईटी सिटी में के लिए लगी।
अमन अरोड़ा ने बताया कि यह साइट लगभग 8 एकड़ में है। एक अन्य ग्रुप हाउसिंग साइट को 293.49 करोड़ रुपए में नीलाम किया गया। यह साइट भी लगभग 8 एकड़ में है। इसी तरह ग्रुप हाउसिंग साइट सेक्टर 88 को 301.21 करोड़ रुपए, एक अन्य ग्रुप हाउसिंग साइट 197.47 करोड़ रुपए में नीलाम हुई। जबकि सेक्टर 66 में स्थित लगभग 4.40 एकड़ आकार के ग्रुप हाउसिंग साइट के लिए रु. 211.32 करोड़ रुपए प्राप्त हुए। इसी क्षेत्र में स्थित एक अन्य साइट से रु. 147.72 करोड़ रुपए मिले।
अमन अरोड़ा ने बताया कि एयरोसिटी के एक व्यावसायिक हिस्से को बोली मूल्य लगभग रुपए 203.80 करोड़ और सेक्टर 69 के एक नर्सिंग होम साइट को 13.94 करोड़ रुपए में नीलाम किया गया। प्राधिकरण ने आईटी सिटी में स्थित 9 आईटी औद्योगिक भूखंडों की पेशकश की थी। इन सभी की नीलामी की गई। इसके अलावा सेक्टर 69 के 19 एससीओ और 38 बूथ में से 2 एससीओ और 28 बूथों का निस्तारण भी किया गया।
प्राधिकरण अंतिम बोली मूल्य का 10% भुगतान और 2% उपकर प्राप्त करने पर सफल बोलीदाताओं को आवंटन पत्र जारी करेगा। इन बोलीदाताओं को अंतिम बोली मूल्य की 15% राशि जमा करने के बाद साइटों का कब्जा सौंप दिया जाएगा। एच एंड यूडी मंत्री ने कहा कि निवेशकों ने आवास और शहरी विकास विभाग के कामकाज में अपार विश्वास दिखाया है और खरीदारों को पूरी सुविधा दी जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-GMADA gets record Rs 1,935 crore from e-auction of properties
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: gmada, e-auction of properties, aman arora minister punjab, punjab, mohali, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, mohali news, mohali news in hindi, real time mohali city news, real time news, mohali news khas khabar, mohali news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved