• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पंजाब के लोगों को सस्ता इलाज दें कॉर्पोरेट अस्पताल, सरकार देगी फंडः बलवीर सिंह

Corporate hospitals should provide cheap treatment to the people of Punjab, the government will give funds: Balveer Singh - Mohali News in Hindi

चंडीगढ़। राज्य में विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं के मद्देनज़र स्वास्थ्य मंत्री डा. बलबीर सिंह ने शुक्रवार को कॉर्पोरेट अस्पतालों को सरकार के साथ हिस्सेदारी करने का न्योता दिया। जिससे पंजाब निवासियों को सस्ते और किफ़ायती रेटों पर मानक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करवाई जा सकें। इस हिस्सेदारी के साथ आम लोगों को कोई फ़ालतू खर्चा नहीं उठाना पड़ेगा। क्योंकि सेवाओं की कमी को दूर करने के लिए सरकार की तरफ से सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं में स्वास्थ्य संभाल प्रदाताओं या कॉर्पोरेट अस्पतालों के अग्रणी डाक्टरों की सेवाएं ली जाएंगी। इसका प्रबंधन और खर्चा सरकार द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कॉर्पोरेट अस्पताल सरकारी डाक्टरों और पैरामैडिकस स्टाफ को प्रशिक्षण देने में भी सहायक होंगे। हैल्थ केयर सैक्टर में टैलीमेडीसन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बहुत गुंजाइश है। स्वास्थ्य मंत्री मोहाली के इंडियन स्कूल ऑफ बिज़नेस में भारत के सभी स्वास्थ्य संभाल भाईवालों की शिखर की संस्था नैट हैल्थ के इंटरैक्टिव सैशन ‘नॉर्दर्न रीजन राउंडटेबल आन हैल्थकेयर प्रायोरटीज़ ऑफ पंजाब एंड द ओए फारवर्ड’ की अध्यक्षता कर रहे थे।
कॉर्पोरेट अफेयर्स एंड सीएसआर, फोर्टिस हैल्थ केयर लिमिटेड के हैड मनु कपिला, सचिव जनरल नैट हैल्थ सिद्धार्थ भट्टाचारिया, फोर्टिस अस्पताल के सीओओ अशीष भाटिया, नैट हैल्थ उत्तरी क्षेत्र के चेयर अशवजीत सिंह, प्रोः सारंग दियो और नेशनल लीड नैट हैल्थ वृन्दा चतुर्वेदी भी इस मौके पर वक्ता के तौर पर मौजूद थे।
उन्होंने कहाकि पंजाब सरकार ने समाज के बड़े हितों के लिए मेडिकल शिक्षा को और सस्ती एवं गुणवत्ता पक्ष से बेहतर बनाने का लक्ष्य निश्चित किया है। उन्होंने कहा कि वह रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री की योगशाला की स्थापना के साथ- साथ स्वास्थ्य संभाल के तीन विंगों- प्राइमरी, सेकंडरी और ट्रशरी स्तर को मज़बूत करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
समागम के उपरांत मीडिया के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी किस्म की महामारी का कोई ख़तरा नहीं है क्योंकि सरकार हरेक खतरे के साथ मुकाबला करने के लिए पूरी तरह तैयार है। ज़िक्रयोग्य है कि इस शानदार सुमेल में पंजाब मेडीकल कौंसिल, आईएमए, नर्सिंग फैडरेशनें, प्राईवेट प्रदाताओं, डायग्नोस्टिक्स, मेडीकल टेक, होम हैल्थ केयर, और फार्मा कंपनियों के प्रमुख थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Corporate hospitals should provide cheap treatment to the people of Punjab, the government will give funds: Balveer Singh
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, health minister, dr balbir singh, corporate hospitals, partnership, government, standard health services, residents, punjab, cheap, affordable rates, common people, unnecessary expenditure, shortage of services, health care providers, government health institutions, leading doctors, managed, spent, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, mohali news, mohali news in hindi, real time mohali city news, real time news, mohali news khas khabar, mohali news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved