चंडीगढ़। स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने कहा है कि पंजाब सरकार ने डेराबस्सी मोहाली में विकास कामों पर तकरीबन 8 करोड़ रुपए ख़र्च करने का फ़ैसला लिया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने कहा कि नगर कौंसिल डेराबस्सी के डम्पिंग ग्राउंड के रख-रखाव और डेराबस्सी के अन्य कामों के लिए अलग-अलग पदों जैसे लेबर, ड्राइवर, इलैक्ट्रिशन, माली और अन्य पदों की सेवाएं हायर करने के लिए 1.86 करोड़ रुपए ख़र्च किए जाएंगे। इसी तरह ही वार्ड नं. 1, 2, 3, 4, 5, 6 और 15 में इंटरलाकिंग टाइल्स और नालियों की मरम्मत करवाने, सरस्वती व्यवहार में अलग-अलग स्थानों पर टाइलों और नालियों की मरम्मत का काम, कस्बे में अलग-अलग स्थानों पर रोड और गलियों के चैंबरों की मरम्मत का काम किया जाएगा।
इसके अलावा, पार्किंग की जगह विकसित करने के लिए ओवरब्रिज के नीचे टाइलें लगवाने का काम, वार्ड नं. 8 में सैनी धर्मशाला का निर्माण, डम्पिंग प्वाइंट डेराबस्सी में एमआरएफ शैड का निर्माण, गुरुद्वारा साहिब मुबारिकपुर के नज़दीक ड्रेनेज पाइप प्रदान करने और बिछाने का काम करना, कम्युनिटी सेंटर मुबारिकपुर के नज़दीक गली का निर्माण और कम्युनिटी सेंटर वार्ड नं. 11 के नज़दीक लेडीज़ एंड जेंटस बाथरूम का निर्माण करने और इलाके के अन्य बहुत से काम करने के लिए तकरीबन 6.14 करोड़ रुपए ख़र्च किए जाएंगे।
कैबिनेट मंत्री, डॉ. निज्जर ने कहा कि स्थानीय निकाय विभाग की तरफ से इन कामों के लिए दफ़्तरी प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि इलाके की बड़ी आबादी को इन विकास कामों का लाभ होगा। पंजाब सरकार का उद्देश्य राज्य के लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन मुहैया करवाना है। उन्होंने कहा कि यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी भ्रष्टाचार करता पकड़ा गया तो उसे बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किये जाने वाले विकास कामों में पारदर्शिता और गुणवत्ता बरती जाए।
ओडिशा ट्रेन हादसा - ग्राउंड जीरो पर पहुंचे पीएम मोदी, स्थिति का लिया जायजा, देखें तस्वीरें
गुरुग्राम में ठेकों की नीलामी, दिल्ली सीमा के पास के ठेके के लिए 43 करोड़ की बोली लगी
ओडिशा ट्रेन हादसा: कांग्रेस ने कहा - सवाल बाद में भी पूछे जा सकते हैं, तत्काल राहत एवं बचाव जरूरी
Daily Horoscope