• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

सास ने कहा, शार्ट टेम्पर था एकमसिंह, खुद को बेकसूर बताया

Saas said, the smallest tamper was Ekamsingh, he called himself innocent - Mohali News in Hindi

मोहाली। एकम सिंह ढिल्लों हत्याकांड में आरोपी सीरत की मां जसंवदिर कौर ने खुद को बेकसूर बताया है। उन्होंने एकम को गुस्सैल स्वभाव और शार्ट टेम्पर्ड बताया। कहा कि हर बात पर एकम झगड़ा किया करता था। एकम सिंह ढिल्लों हत्याकांड में आरोपी सीरत की मां जसंवदिर कौर ने सोमवार को सरेंडर किया था। वहीं, मंगलवार को भी पुलिस द्वारा उससे पूछताछ की गई। अब तक की पूछताछ में उसने खुद को बेकसूर ही बताया है।

जसविंदर कौर ने पुलिस को बताया है कि उसने न तो एकम की हत्या की है और न ही वह हत्या के समय मोहाली में मौजूद थी। इस दौरान उसने पुलिस अधिकारियों का कहा कि एकम शार्ट टैंपर था। उसे छोटी-छोटी बात पर उसे गुस्सा आ जाता था। जिससे पति पत्नी में कई बार नोक-झोंक होती रहती थी।

वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अगर जसविंदर कौर पर आरोप साबित होते हैं, तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा। वहीं दूसरी तरफ पुलिस अभी तक जगत का पता नहीं लगा पाई है। हालांकि पुलिस ने उसके घर व पारिवारिक सदस्यों का पता लगा लिया है। इतना ही नहीं एक टीम अमृतसर जाकर भी आई है। इसके बाद भी वह आरोपी को दबोच नहीं पाई है।

जिक्रयोग है कि एकम का शव पुलिस को फेज-3बी1 स्थित कार की पिछली सीट से अटैची में बंद मिला था। एकम के सिर पर गोली का निशान था। वहीं, शरीर पर भी कई जख्म थे। उस समय परिवार वालों का कहना था कि हत्या में सीरत, उसकी मां जसविंदर कौर, भाई विनय शामिल है। वहीं, जब सीरत को पुलिस ने पकड़ा था तो उसने जगत का नाम लिया था। हालांकि बाद में वह कई बार अपने बयानों से बदल गई।

अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Saas said, the smallest tamper was Ekamsingh, he called himself innocent
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: saas said, the smallest tamper was ekamsingh, he called himself innocent in mohali, crime news in hindi, crime news, mohali news, mohali news in hindi, real time mohali city news, real time news, mohali news khas khabar, mohali news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved