गायत्री परिवार ने दिया पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक समरसता और राष्ट्र निर्माण का संदेश
मोहाली। शांतिकुंज हरिद्वार से निकली दिव्य ज्योति कलश यात्रा अब मोहाली पहुँच चुकी है। चंडीगढ़ में भ्रमण के पश्चात शनिवार को यह यात्रा मोहाली स्थित गायत्री शक्तिपीठ में पहुँची, जहाँ आगामी एक सप्ताह तक सामूहिक पूजन, दीप यज्ञ और धार्मिक आयोजन के माध्यम से अखिल विश्व गायत्री परिवार के संदेश को जन-जन तक पहुँचाया जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यात्रा के शुभारंभ अवसर पर वरिष्ठ गायत्री परिजन राजकुमार शर्मा ने बताया कि मोहाली के विभिन्न फेज़ में यह यात्रा भ्रमण करेगी। शनिवार को फेज़ 6 में जैन स्थानक, दुर्गा मंदिर और हनुमान मंदिर में विधिवत ज्योति कलश पूजन संपन्न हुआ। आचार्य पंडित सुखदेव शास्त्री ने शताब्दी वर्ष के आयोजनों की जानकारी दी और गायत्री परिवार की राष्ट्र निर्माण में भूमिका पर प्रकाश डाला।
दीप यज्ञ में उमड़ा श्रद्धा का सागर
शाम को सेक्टर 55 स्थित शक्ति पीठ के पीछे मैदान में भव्य दीप यज्ञ का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु सम्मिलित हुए। विश्व कल्याण, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक समरसता के संकल्पों के साथ “हम सुधरेंगे, युग सुधरेगा” की गूंज ने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।
गायत्री परिवार के उद्देश्यों को सराहा गया
इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने राष्ट्रीय एकता, अखंडता और मानवीय मूल्यों की स्थापना के लिए गायत्री परिवार के प्रयासों की सराहना की और भविष्य में भी इन कार्यों में सहभागिता का संकल्प लिया।
विशेष आभार व्यक्त किया गया
इस आयोजन में सहयोग के लिए सेक्टर 55 आवासीय समिति के प्रधान बलबीर सिंह, सदस्य सुनील शर्मा, मनु शर्मा, नौटियाल जी, जुगेश शर्मा और जगजीत सिंह बट्टू का विशेष आभार जताया गया। शक्तिपीठ व्यवस्थापक ने कहा कि इन सभी का सहयोग गायत्री परिवार के कार्यों में सदैव उल्लेखनीय रहा है।
मौनी रॉय और झलक के कोरियोग्राफर की इमोशनल डांस रीयूनियन ने जीता फैन का दिलों
वर्ल्ड म्यूजिक डे के मौके पर गुरु रंधावा ने रिलीज किया नया गाना 'फ्रॉम एजेस'
मोज़ेज़ सिंह ने यो यो हनी सिंह: फेमस को सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री का पुरस्कार मिलने पर व्यक्त किया आभार
Daily Horoscope