मोगा। सावन के महीने में महिलाओ की ओर से तीज का त्यौहार बड़ी ही धूम धाम से मनाया जाता है इस समह महिलाए सोला श्रृंगार कर एक जगह पर इकठी होकर गिद्दा और बोलिया डालती है वही मोगा में अग्रवाल समाज वोमेन सैल की ओर से एक निजी होटल में तीज का त्यौहार मनाया यहां उनकी ओर से गिद्दा और बोलिया डालकर खूब आनंद माना वही पुराने विरसे की पुरानी वस्तु रख कर बच्चो को उसके प्रति जानकारी दी वही आई हुई महिलाओ को घर में लगाने के लिए पौधे भी बांटे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वही जानकारी देते हुए महिलाओ ने कहा के तीज का त्यौहार हम हर साल बड़ी ही धूम धाम से मनाते है इस साल भी हम यह त्यौहार मना रहे है पहले हर तरफ हरियाली होती थी लोग तीज का त्यौहार पार्क और खुली जगह पर तीज का त्यौहार मनाते थे अब हर जगह दरख़्त कम है और गर्मी जायदा है इसी लिए आज हम होटल में तीज का त्यौहार मना रहे है। वही उन्होंने कहा के होटल में भी हमने सभ्याचार से जुड़ी वस्तु लेकर आए है जिस से नौजवान पीढ़ी को इसकी जानकारी दी जा सके। वही तीज के त्यौहार में आई सभी महिलाओं को घर में लगाने के लिए पौधे दिए जिस से हर घर में हरियाली हो।
पुतिन ने जमकर की भारत की तारीफ, पीएम मोदी को फिर बताया अच्छा मित्र
पश्चिम बंगाल सरकार के मुख्य सचिव ने जूनियर डॉक्टरों को पत्र लिखा, बैठक का भेजा प्रस्ताव
लोहरदगा में कुएं से महिला और तीन बच्चों के शव बरामद
Daily Horoscope