मोगा। एक कहावत है चोरों को पकड़ कर कितनी मर्जी बड़ी सजा दे दी जाए। लेकिन, वह चोरी करने से बाज नहीं आते। चोरों ने आज शिक्षा के मंदिर को भी नही छोड़ा। ताजा मामला है हल्का निहाल सिंह वाला के अधीन पड़ते गांव रणसीह कला का। जहां पर चोर इतने नीचे गिर गए कि शिक्षा के मंदिर यानी यहां के स्कूल को भी निशाना बना दिया।
चोरों ने स्कूल के चौकीदार को बांधकर दफ्तर से अलमारी में पड़ा 40 हजार रुपए कैश, मिड डे मील का सामान, यहां तक दालें सर्फ, और मसाला पीसने के लिए रखी मिक्सी भी उठा कर ले गए। वहीं यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। स्कूल स्टाफ की ओर से पुलिस को रिपोर्ट कर दी गई है और पुलिस इसकी जांच कर रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रिंसिपल ने बताया कि आज जब वह स्कूल आए तो स्कूल के गेट बंद थे। हमने कोशिश करके अंदर गए तो देखा कि चौकीदार को बांधा हुआ था। चौकीदार ने बताया कि उसकी बाजू को बांध दिया चोरी करने वाले मुंह ढके हुए थे। मेरे मुंह पर भी टेप लगा दी और मेरी पिटाई भी की। दफ्तर का सारा रिकार्ड भी खुर्द बुर्द कर दिया फाड़ दिया। वही, पुलिस अधिकारी मंगल सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी मौके पर सीसीटीवी देखी चोरों की मुंह ढके हुए थे। हम आसपास की सारी सीसीटीवी देख रहे हैं और कार्रवाई कर रहे हैं।
भारत ने कनाडा के प्रभारी उच्चायुक्त, समेत छह राजनयिकों को निष्काषित किया
भारत ने कनाडा से अपने उच्चायुक्त, अन्य राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला किया
एआई में सहयोग के लिए केंद्र ने की मेटा के साथ साझेदारी
Daily Horoscope