मोगा। कोटइसेखा थाना की प्रभारी अर्षप्रीत कौर ने सोशल मीडिया पर अपने डीएसपी पर शोषण का गंभीर आरोप लगाया है। हाल ही में अर्षप्रीत पर नशा तस्करों से 5 लाख रुपये की रिश्वत लेने का मामला दर्ज हुआ था, जिसके चलते उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। अब इस आरोप के बाद मामला और भी पेचीदा हो गया है।
एसपी एच का कहना है कि अर्षप्रीत द्वारा लगाए गए आरोपों के संबंध में अभी तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं आई है, लेकिन उनके द्वारा सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट की जांच जारी है। उन्होंने आगे कहा कि अर्षप्रीत के डीएसपी, जो खेल कोटे में भर्ती हुए और ओलंपिक में भी खेल चुके हैं, का अब तक का रिकॉर्ड बेदाग है। इस मामले में किसी निष्कर्ष तक पहुंचने से पहले सभी तथ्यों की पुष्टि की जाएगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अभी यह देखना बाकी है कि जांच में क्या सामने आता है और इन आरोपों पर पुलिस विभाग का क्या रुख रहेगा।
मुख्यमंत्री योगी को अपना भी डीएनए कराना चाहिए चेक - अखिलेश यादव
वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के लिए अब तक दिल्ली में 28 बैठकें - जगदंबिका पाल
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ संत समाज एकजुट
Daily Horoscope