मोगा। जिले के कस्बा बधनी कला के गांव दोधर में 28 वर्षीय नौजवान वाहेगुरु पाल सिंह की गहरी चोट के कारण मौत हो गई। इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। परिवार वालों का आरोप है कि वाहेगुरु पाल सिंह पर छह अज्ञात व्यक्तियों ने हमला किया था, जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वाहेगुरु पाल सिंह के चाचा सुखमंदर सिंह ने बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने उनके भतीजे पर जानलेवा हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस बारे में पुलिस को सूचित किया गया, जिसके बाद थाना बधनी कला के अधिकारी कार्रवाई में जुट गए हैं।
थाना बधनी कला के प्रमुख गुरमेल सिंह ने बताया कि मृतक के पिता, कुलविंदर सिंह ने पहले बयान दिया था कि उनका बेटा घोड़े से गिरकर जख्मी हुआ था। बाद में उन्होंने अपने बयान में बताया कि उनके बेटे के साथ कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने मारपीट की थी, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।
इस सूचना के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए छह अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और दोषियों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।
एनसीबी ने गुजरात एटीएस के साथ मिलकर एक फैक्ट्री से 1800 करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स जब्त की
एआई दुनिया के लिए परमाणु बम जिनता खतरनाक - विदेश मंत्री जयशंकर
हरियाणा में एग्जिट पोल अगर नतीजों में बदले तो कौन होगा कांग्रेस की ओर से सीएम का चेहरा, जानें कितने हैं दावेदार
Daily Horoscope