मोगा। धर्मकोट के गांव जलालाबाद में एक पेट्रोल पंप पर दो बाइक सवारों द्वारा की गई नकदी लूट की घटना सामने आई है। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें देखा जा सकता है कि दो युवक पेट्रोल भरवाने के बहाने पेट्रोल पंप पर पहुंचे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पेट्रोल पंप के मालिक सिमरन प्रीत सिंह के अनुसार, दोनों बाइक सवारों ने पेट्रोल डलवाने के बाद सेल्समैन से कहा कि उनके पास पैसे नहीं हैं और वे ऑनलाइन भुगतान करेंगे। सेल्समैन ने यह कहकर मना कर दिया कि उसके पास पैसे नहीं हैं और वह अपने ऑफिस में जाकर बैठ गया। इसके बाद, दोनों युवक थोड़ी देर तक बाहर खड़े रहे, फिर ऑफिस में घुसकर सेल्समैन के साथ हाथापाई की और उसकी जेब से करीब 2500 रुपये निकालकर फरार हो गए।
पेट्रोल पंप के मालिक ने तुरंत पुलिस को इस घटना की सूचना दी, और पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।
हफ्ते में दूसरी बार स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, बच्चों की पढ़ाई पर पड़ेगा असर : केजरीवाल
दिल्ली में गिरा पारा, बढ़ी ठंड, कोहरे और शीतलहर को लेकर अलर्ट
तमिलनाडु के निजी अस्पताल में आग लगने से 7 की मौत
Daily Horoscope