मोगा। पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनसे भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद की गई। पुलिस ने 25 नवंबर को जिला फिरोजपुर के रहने वाले आरोपी चमकौर सिंह को एक किलो हीरोइन के साथ गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान, आरोपी ने खुलासा किया कि वह यह हीरोइन लुधियाना के थाना जमालपुर के हरजीत सिंह से खरीदता था और फिर कुलदीप कौर नाम की महिला से इसे लेकर आता था।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आरोपी की निशानदेही पर मोगा पुलिस ने फिरोजपुर जिले के गांव खन्ना में कुलदीप कौर के घर पर छापा मारा और वहां से 2 किलो 600 ग्राम अफीम और 200 ग्राम हीरोइन बरामद की। इसके अलावा, हरजीत सिंह के घर से एक लाख रुपए की ड्रग मनी भी पुलिस ने जब्त की।
मोगा पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें दो दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस अब इस मामले में और जांच कर रही है और ड्रग्स तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए आगे की कार्रवाई करेगी।
कन्नौज बस हादसे पर राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने जताया दुख, आर्थिक सहायता का भी ऐलान
संविधान की प्रति दिखाकर ढोंग करने वाले बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर मौन क्यों : सीएम योगी
महाराष्ट्र में असली सियासी खेला तो अब शुरू हुआ है?
Daily Horoscope