• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मोगा : किसानों ने डीएपी खाद को बरनाला भेजने से रोका, अधिकारी और किसानों के बीच समझौता

Moga: Farmers stopped DAP fertilizer from being sent to Barnala, agreement between officials and farmers - Moga News in Hindi

मोगा। यहां रेलवे स्टेशन पर किसानों ने करीब 26,000 बोरी डीएपी खाद को बरनाला भेजने से रोक लिया, जिससे खाद की सप्लाई को लेकर स्थिति तनावपूर्ण हो गई। किसानों का कहना था कि यह खाद मोगा से बरनाला भेजी जा रही थी, लेकिन उन्हें इस वितरण में बाधा डाली गई। किसानों के मुताबिक, उन्हें दो दिन पहले सूचना मिली थी कि एक रैक में 26,000 बोरी डीएपी खाद मोगा आ रही है और इसका उद्देश्य बरनाला भेजना था। किसानों ने इस रैक को मोगा में ही रोक लिया और निगरानी शुरू कर दी। जब अधिकारियों ने इसे ट्रकों द्वारा बरनाला भेजने की कोशिश की, तो किसानों ने इसका विरोध किया। इसके बाद अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद समझौता हुआ। इस समझौते के अनुसार, 2,500 बोरी खाद बरनाला भेजी जाएगी, जबकि बाकी की 23,500 बोरी मोगा जिले के लिए रखी जाएगी। इसमें से 40 प्रतिशत खाद प्राइवेट दुकानों को दी जाएगी, जबकि 60 प्रतिशत सोसाइटियों में वितरित की जाएगी।
इस दौरान मोगा अकाली दल के नेता राजवंत सिंह भी किसानों के समर्थन में पहुंचे और इस मुद्दे पर किसानों का साथ दिया। किसानों ने स्पष्ट किया कि वे खाद की निगरानी स्वयं करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि खाद को सही तरीके से वितरित किया जाए।
इस बारे में जब खेती और बाड़ी अधिकारी सुख राज कौर से बात की गई, तो उन्होंने टिप्पणी करने से मना कर दिया। खबर लिखे जाने तक किसान रेलवे स्टेशन पर ही मौजूद थे और खाद के वितरण की निगरानी कर रहे थे, ताकि सभी को सही तरीके से हिस्सा मिल सके।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Moga: Farmers stopped DAP fertilizer from being sent to Barnala, agreement between officials and farmers
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: moga, farmers, stopped, dap, fertilizer, barnala, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, moga news, moga news in hindi, real time moga city news, real time news, moga news khas khabar, moga news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved