मोगा। रेलवे स्टेशन पर डीएपी खाद की आई ट्रेन में करीब 26000 बोरी किसानों ने बुधवार को रोक लीं। किसानों का कहना है कि यह खाद बरनाला भेजी जा रही थी। जिसको आज सुबह बीकेयू अग्राह्य ने बरनाला जाने से रोक दिया। वही किसानों ने बताया कि उन्हें दो दिन पहले सूचना मिली थी कि एक 26000 बोरी डीएपी खाद का रैक मोगा आ रहा है ओर किसानों ने यहां पर निगरानी शुरू कर दी।
देर रात रैक आया और इस खाद को ट्रकों द्वारा बरनाला के लिए भेजने का प्रोग्राम शुरू किया गया हमने रोक लिया ओर अब अधिकारी मौके पर पहुंचे। उनसे बात हुई तो फैसला किया गया कि कुछ ट्रक जिनमें करीब 2500 बोरी भरी गई है वह बरनाला जाएगी। बाकी का सारा लोड मोगा में रहेगा और इसमें 40 प्रतिशत प्राइवेट दुकानों में दिया जाएगा और 60 प्रतिशत सोसाइटियों में भेजा जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
किसानों ने कहाकि वह यही पर रुकेंगे और अपनी निगरानी में सारी डीएपी डिस्ट्रीब्यूट करवाएंगे। वही जब इस बारे खेती-बाड़ी अधिकारी सुखराज कौर के साथ बात करनी चाहा तो उसने कुछ भी बोलने से मना कर दिया। इस मौके मोगा अकाली दल के अग्गू राजवंत सिंह भी किसानों का साथ देने के लिए पहुंच गए। खबर भेजे जाने तक अभी किसान रेलवे स्टेशन पर ही मौजूद थे और खाद की निगरानी कर रहे थे कि सबको बाट कर हिस्सा दिया जाए।
जब हम आजादी की शताब्दी बनाएंगे ,हम देश को विकसित भारत बनाकर रहेंगे - पीएम मोदी
पटियाला : शंभू किसानी मोर्चे में शामिल किसान ने पुलिस से परेशान होकर पी लिया जहर, हालत बिगड़ी
ट्रंप की धमकियों पर मेक्सिको की राष्ट्रपति ने कहा - हम मेक्सिकन लोगों के स्वागत के लिए तैयार हैं
Daily Horoscope