मोगा। पंजाब पुलिस ने छोपेमारी में एक ट्रक में 2200 पेटीयां हरियाणा शराब की बरामद की है। मोगा जिले के निहाल सिंह वाला में अब फिर हरियाणा से शराब लाई गई। पुलिस ने ट्रक को थाने में जब्त कर 4 फरार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पंजाब पुलिस अधिकारी ने बताया कि पिछले 4 महीने में जिले में शराब की तस्करी बहुत तेजी से बढ़ी है। बता दें जो देसी शराब पंजाब में साढ़े 1500 रुपए की पेटी मिलती है, वही शराब हरियाणा से 500 में मिल जाती है। अभी पंजागब में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया चल रही है और इसी बीच समीकरण खराब करने के लिए हरियाणा से सस्ती शराब मंगवाई जा रही है।
इस सदर्भ में डीएसपी सुबेग सिंह ने बताया कि पुलिस ने शराब तस्करों जस्सी निवासी मानूके गिल, छिंदर सिंह व काला निवासी बुट्टर कलां के अलावा रमेश कुमार लोपो के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।
गुजरात रेप केस में गांधीनगर कोर्ट ने आसाराम बापू को सुनाई उम्रकैद की सजा
रुपया कमजोर नहीं हुआ, डॉलर मजबूत हुआ : आर्थिक सर्वे
एयर इंडिया में पेशाब का मामला : दिल्ली की अदालत ने आरोपी शंकर मिश्रा को जमानत दी
Daily Horoscope