मोगा। मोगा में देर रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक कैंटर को रोका, जिसमें 10 गायों की तस्करी की जा रही थी। रोकने की कोशिश के दौरान कैंटर चालक ने भागने के प्रयास में पुलिस की गाड़ियों को टक्कर मार दी, जिससे दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
संदीप वर्मा, एक समाजसेवी, ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक कैंटर में 8-10 गायों को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है। उन्होंने तुरंत मोगा पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने तीन वाहनों में टीम भेजकर कैंटर को रोकने की योजना बनाई।
जांच अधिकारी सतनाम सिंह ने बताया कि कैंटर चालक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। उसने भागने की कोशिश में पुलिस की जीप और अन्य वाहनों को टक्कर मारी, जिससे दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
कैंटर और उसमें तस्करी के लिए ले जाई जा रही 10 गायों को पुलिस ने जब्त कर लिया है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
हरे निशान पर खुला भारतीय शेयर बाजार, निफ्टी 23,200 स्तर से ऊपर
गृह मंत्रालय ने ईडी को केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दी
महाकुंभ में तीसरे दिन भी श्रद्धालुओं का उत्साह बरकरार, बोले- यह अविस्मरणीय पल
Daily Horoscope