मोगा। निकटवर्ती गांव सिंघा वाला के 220 केवीए में भीषण आग लगी जिस को काबू करने के लिए 5 से 7 गाड़िया पुहंची आग इतनी तेज है के आग पे काबू पाना मुश्किल हो रहा है तकरीबन एक घंटे से आग लगी रही। काफी देर तक आग पर काबू नही पाया जा सका।
इस मौके पर मोगा बाघा पुराना और जगराओ, फरीदकोट और बठिंडा से फायर ब्रिगेड की गाड़िया मंगवाई गई।
फायर बिग्रेड के अधिकारी जगतार सिंह ने कहाकि गांव सिंघा वाला के पॉवर ग्रिड में ब्रेकर की वजह से भीषण आग लगी आग इतनी ज्यादा है कि आग पर काबू करना मुश्किल हो रहा है। इस मौके पर फायर ब्रिगेड किया पांच गाड़िया आ चुकी है हमने मोगा, बाघा पुराना, फरीदकोट, जागराओ के इलावा बठिंडा से भी गाड़िया मंगवाई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बजट में कमी के चलते केजरीवाल की इस योजना पर लगेगा ब्रेक!
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट : एक नई शुरुआत, विश्व मंच पर राज्य के लिए नया मानदंड
दिल्ली: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा शाहदरा, कारोबारी की गोली मारकर हत्या
Daily Horoscope