मानसा। पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने मानसा की तीरंदाज़ परनीत कौर को विश्व चैंपियन बनने पर बधाईयां दी। बर्लिन में विश्व तीरंदाज़ी चैंपियनशिप के फ़ाइनल में भारतीय महिला कम्पाउंड टीम ने मैक्सिको को 235-229 से हरा कर स्वर्ण पदक जीता। स्वर्ण पदक विजेता टीम में पंजाब के मानसा जिले के गाँव मंढाली की परनीत कौर भी शामिल थी।
खेल मंत्री ने समूची टीम को इस ऐतिहासिक जीत के लिए बधाईंयां देते हुए कहा कि गौरवान्वित लड़कियों ने तीरंदाज़ी खेल में देश का नाम रोशन किया है। मीत हेयर ने इसका श्रेय खिलाड़ियों, उनके कोच और अभिभावकों को दिया। उन्होंने कहा कि इस जीत में पंजाब के मानसा जिले के गाँव मंढाली की परनीत कौर का भी योगदान था जो स्वर्णिम प्राप्ति वाली टीम की अहम सदस्य थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आर्टिलरी ने राजस्थान पोलो क्लब पर 7-6.5 से की रोमांचक जीत दर्ज
2009 के बाद पहली बार ब्रिस्बेन इंटरनेशनल में भाग लेंगे नोवाक जोकोविच
एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट के पहले दिन खराब मौसम बढ़ा सकता है दोनों टीमों की परेशानी
Daily Horoscope