• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का माता सुंदरी यूनिवर्सिटी गर्ल्स कॉलेज में आगाज़

Two day photo exhibition begins at Mata Sundari University Girls College - Mansa News in Hindi

मानसा। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा देश भर में विभिन्न स्थानों पर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के थीम पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में शहर के माता सुंदरी यूनिवर्सिटी गर्ल्स कॉलेज में दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है, जिसका वीरवार को आगाज़ हुआ। इस मौके पर जिले के एडीसी निर्मल औसेपचन ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि सरकार ने आम लोगों के कल्याण के लिए स्वच्छ भारत समेत कई योजनाएं चलायी हैं। लेकिन, इन्हें सफल बनाने के लिए आम लोगों को आगे आना होगा और इसी कड़ी में उन्होंने स्थानीय लोगों को स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए आमंत्रित किया।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो अमृतसर के प्रमुख गुरमीत सिंह ने कहा कि मंत्रालय द्वारा आयोजित चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को विभिन्न मंत्रालयों की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। साथ ही लोगों को ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है।
कॉलेज की प्रिंसिपल बरिंदर कौर ने कहा कि उनके नेतृत्व में कॉलेज ने स्वच्छ भारत अभियान, फिट इंडिया जैसी विभिन्न योजनाओं को ज़मीनी स्तर पर सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके साथ ही उन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की सराहना की। इस मौके पर डॉ. रूपिंदरपाल कौर ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मनरीत सिद्धू ने जल संरक्षण, प्रोफेसर हरजीत सिंह ने स्वच्छ भारत, अमनदीप कौर ने फिट इंडिया के विषय पर अपने विचार रखे, जबकि मंच का संचालन डॉ. बलम ने किया।
इस बीच विद्यार्थियों की पोस्टर मेकिंग और निबंध प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। निबंध प्रतियोगिता में सिमरजीत कौर ने पहला, सीमा कौर ने दूसरा और निताशा ने तीसरा स्थान हासिल किया, जबकि पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में रेनू बाला ने पहला, खुशप्रीत कौर ने दूसरा और अर्शदीप कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया।
फोटो प्रदर्शनी देखने आए लोगों ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से आम लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देना एक अच्छी पहल है। बहरहाल इस प्रदर्शनी के दौरान नुक्कड़ नाटक समेत छात्रों की शानदार प्रस्तुतियों ने लोगों का दिल जीत लिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Two day photo exhibition begins at Mata Sundari University Girls College
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mansa, central communication bureau, ministry of information and broadcasting, government welfare schemes, painting exhibition, \r\nmata sundari university girls college, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, mansa news, mansa news in hindi, real time mansa city news, real time news, mansa news khas khabar, mansa news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved