मानसा। जिले के गांव बोडावाल में एक खौफनाक घटना सामने आई है। गांव के एक युवक मेजर सिंह ने अपनी प्रेमिका मनजीत कौर को गंभीर रूप से घायल करने के बाद जिंदा जला दिया और फिर खुद फांसी लगाकर जान दे दी।
ग्रामीणों के अनुसार, मेजर सिंह ने पहले मनजीत कौर को अपने घर खींचकर ले गया। वहां उसने किसी भारी वस्तु से उसके सिर पर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद उसने तेल छिड़ककर उसे आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद, मेजर सिंह ने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। घटना के कारणों को जानने के लिए दोनों परिवारों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
इस घटना ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है। स्थानीय लोग इस जघन्य घटना पर स्तब्ध हैं और इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बता रहे हैं। पुलिस जल्द ही जांच पूरी कर मामले की सच्चाई सामने लाने का प्रयास कर रही है।
समय रैना के शो 'India's Got Latent' पर विवाद: गुवाहाटी पुलिस ने जजेस पर दर्ज की एफआईआर
भाजपा शासित राजस्थान और हरियाणा में दो कद्दावर मंत्रियों, डॉ. किरोड़ी लाल मीणा और अनिल विज को कारण बताओ नोटिस, अनुशासनहीनता का आरोप
राष्ट्रपति ने बड़े हनुमान के दरबार में टेका मत्था, अक्षयवट और सरस्वती कूप का किया दर्शन
Daily Horoscope