• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

'स्वच्छ मनसा' थीम के तहत आयोजित साइकिल रैली में सफाई का दिया गया संदेश

Message of cleanliness given in cycle rally organised under the theme Swachh Mansa - Mansa News in Hindi

मनसा। लोगों के लिए स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 'स्वच्छ मनसा' थीम के तहत एक विशेष साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस साइकिल रैली को डिप्टी कमिश्नर परमवीर सिंह ने जिला प्रशासनिक कांप्लेक्स से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साइकिल स्वच्छता रैली में प्रशासनिक अधिकारियों, स्कूली विद्यार्थियों, अध्यापकों के अलावा इको व्हीलर साइकिल क्लब, वॉयस ऑफ मनसा, एनवायरनमेंट सोसायटी मानसा, विभिन्न विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों और शहर निवासियों ने भाग लिया। साइकिल रैली जिला प्रशासनिक कांप्लेक्स से शुरू होकर बस स्टैंड, रेलवे गेट, गौशाला रोड, माई निक्को स्कूल से होते हुए वाटर वर्क्स रोड से सेंट्रल पार्क मानसा में समाप्त हुई।
साइकिल रैली के समापन पर उपायुक्त परमवीर सिंह ने कहा कि जिलेवासी अपने शहर, गांव व आसपास को स्वच्छ रखने में सहयोग करें। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि कूड़ा उठाने आए कर्मचारी गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग करके गलियों में डालें, ताकि शहर में कूड़े के ढेर न लगें और यह कूड़ा एमआरएफ में भेजा जाए। इसे शेडों में ले जाकर प्रसंस्कृत किया जा सकता है।

उपायुक्त ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। खुले में कूड़ा-कचरा फेंकने से बचें और जितना हो सके प्लास्टिक की थैलियों और प्लास्टिक की वस्तुओं का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण एवं जलवायु के लिए अधिक से अधिक वृक्षों की आवश्यकता है, जिसके प्रति प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होना होगा।

उन्होंने कहा कि आज की रैली में शामिल शहरवासियों एवं स्कूली विद्यार्थियों सहित हम सभी को स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने में दूसरों को भी जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि जहां पंजाब सरकार और जिला प्रशासन द्वारा लोगों को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त वातावरण प्रदान करने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं, वहीं भविष्य के लिए अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाना प्रत्येक नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है।

इससे पहले इको व्हीलर साइकिल क्लब के प्रधान बलविंदर सिंह काका, वाइस ऑफ मानसा के प्रधान डा. समेत पूरी टीम ने शिरकत की। जनक राज सिंगला, पर्यावरण सोसायटी के अध्यक्ष अशोक सपोलिया और डी.ए.वी. सहित पूरी टीम। स्कूल मानसा, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के) मानसा, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़कियां) मानसा, सेंट जेवियर स्कूल मानसा को पौधे देकर सम्मानित किया गया। साइकिल रैली के मौके पर 'मनसा एंथम' नाम से एक गाना भी जारी किया गया।

इस अवसर पर चेयरमैन मार्केट कमेटी मो. गुरप्रीत सिंह भुचर, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (सी) निर्मल ओसेपचन, एस.डी.एम. नितेश कुमार जैन, अधिवक्ता अमनदीप सिंगला सहित स्कूल के शिक्षक व शहरवासी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Message of cleanliness given in cycle rally organised under the theme Swachh Mansa
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: message of cleanliness, given, cycle rally, organised, swachh mansa, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, mansa news, mansa news in hindi, real time mansa city news, real time news, mansa news khas khabar, mansa news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved