मानसा। मानसा जिले के कस्बा भीखी के गांव सोमवार को अतला खुर्द में एक दिल दहलाने वाली घटना घटी। यहां 45 वर्षीय युवक, गुरमेल सिंह उर्फ मेला की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। हत्या करने वालों की संख्या तीन के आसपास बताई जा रही है, जिनमें एक महिला भी शामिल है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस के अनुसार, इस हत्या की वजह एक छेड़छाड़ का मामला है। बताया जा रहा है कि गुरमेल सिंह उर्फ मेला पर आरोप था कि उसने महिला के साथ छेड़छाड़ की थी, जिसके चलते उसे मौत के घाट उतार दिया गया। गुरमेल सिंह गांव में ही रहता था और वह कुंवारा था, अकेले रहता था।
पुलिस ने कातिलों को पकड़ने के लिए विभिन्न जगहों पर छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वे जल्द से जल्द इन अपराधियों को पकड़ कर न्याय के कटघरे में लाएंगे। हत्या की इस वीभत्स घटना ने पूरे गांव को हिला कर रख दिया है और स्थानीय लोग अब कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं।
इस घटना ने स्थानीय समुदाय में गहरी चिंता और आक्रोश पैदा कर दिया है, और लोग पुलिस की कार्यवाही की दिशा में नजर गड़ाए हुए हैं।
पीएम मोदी चंडीगढ़ में तीन नए आपराधिक कानून राष्ट्र को करेंगे समर्पित
पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा को ईडी का दूसरा समन, 4 दिसंबर को पेश होने का आदेश
संजय राउत हिंदुत्व की विचारधारा को छोड़ चुके हैं : अरुण सावंत
Daily Horoscope