मनसा। पंजाबी फिल्म के चर्चित अभिनेता बब्बू मान, जो सुच्चा सिंह सुरमा की भूमिका निभा रहे हैं, आज सुच्चा सिंह सुरमा के गांव समाओ पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने गांव में जाकर सुच्चा सिंह सुरमा को श्रद्धांजलि अर्पित की और वहां के लोगों से फिल्म और सुच्चा सिंह सुरमा की कहानी के बारे में बातचीत की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सुच्चा सिंह सुरमा, जिनका जन्म मानसा जिले के गांव समाओ में हुआ था, एक प्रसिद्ध लोकनायक थे। उनकी वीरता और संघर्ष की कहानियाँ पंजाबी लोकगीतों और फिल्मों का हिस्सा बन चुकी हैं। उन्होंने बुरे समय में समाज के कमजोर वर्गों की मदद की और बुचड़ों से कई गायों को छुड़ाया। उनके बागी स्वभाव के कारण अंग्रेज सरकार ने उन्हें फांसी की सजा दी थी।
गांव वालों ने बब्बू मान से अपील की थी कि वे सुच्चा सिंह सुरमा की श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर उनके गांव जरूर आएं। सुच्चा सिंह सुरमा के परिजन आज भी गांव समाओ में निवास करते हैं और यहां उनकी समाधि भी बनी हुई है, जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं।
बब्बू मान का गांव समाओ आना और वहां सुच्चा सिंह सुरमा को सम्मान देना गांववासियों के लिए एक बड़ा सम्मान था।
चांदी का चम्मच लेकर पैदा होने वाले, जाति का जहर फैला रहे : पीएम मोदी
कांग्रेस के झूठ के झांसे में नहीं फंसे हरियाणा के लोग : जेपी नड्डा
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव के नतीजे पर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने दी प्रतिक्रिया
Daily Horoscope